आज अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप सेमीफ़ाइनल चल रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 107 रनों की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस जीत के बाद भारत फाइनल में पहुंच में गया है.
न्यूजीलैंड ने दिया था 108 रनों का लक्ष्य
इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही साधारण रही और सलामी बल्लेबाज अन्ना ब्राउनिंग सिर्फ एक रन बनाकर मन्नत कश्यप का शिकार बन गई. इसके बाद एम्मा मैकलियोड भी कुछ ख़ास नही सकी और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
एक वक्त पर न्यूजीलैंड का स्कोर 5 रन पर 2 विकेट था लेकिन इसके बाद एक साझेदारी हुई जिससे न्यूजीलैंड की गाड़ी पटरी लौट सकी. प्लिमर और टकटकी ने अच्छी साझेदारी की, जहाँ एक तरफ प्लिमर ने 32 गेंदो में 2 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ टकटकी 22 गेंदो में 4 चौके की मदद से 26 रन बनाया. इन पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रनों की पारी खेली.
भारत के तरफ सबसे सबसे सफल गेंदबाज पर्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन सफलता प्राप्त किया. इसके अलावा मन्नत कश्यप, तीता साधु और अर्चना देवी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
ALSO READ:‘मैं धोनी का जगह भरना चाहता हूं, अपने टीम को वैसे ही जीत दिलाना…’, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले इस खिलाड़ी ने किया वादा
भारत 8 विकेट से जीता
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बहुत अच्छी नही हो सकी. कप्तान शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन इसके बाद श्वेता श्रीवास्तव और सौम्या तिवारी के बीच ऐसी साझेदारी हुई कि मैच भारत के तरफ मुड़ गया.
जहां एक तरफ श्वेता श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली. वही दूसरी तरफ सौम्या तिवारी ने 26 गेंदो में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाया. इन पारियों से भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.
ALSO READ:IND vs NZ: रद्द हो सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच, हैरान करने वाली है वजह