भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज 27 जनवरी से रांची में होने वाला है। बता दें कि टीम इंडिया इसके लिए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में रांची पहुंच भी चुकी है। वहीं इस सीरीज से शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले टीम इंडिया के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल टीम का एक बेहतरीन ओपनर खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
T20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट आई है। जिस वजह से उन्होंने बेंगलुरू स्थित एनसीएमए रिपोर्ट किया है, जहां पर उनके स्कैन वगैरह किए गए हैं। इससे पहले भी ऋतुराज गायकवाड़, श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि अभी तक इस बात की कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।
Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी का डेब्यू हुआ तय! विराट के चहेते खिलाड़ी को रोहित देंगे प्लेइंग XI में मौका
टीम में शामिल नहीं होगा कोई अन्य खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कहा गया है कि ऋतुराज अगर इस सीरीज से बाहर होते हैं, तो वे सीधे उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करेगा।
क्योंकि टीम में पहले से ही 3 सलामी बल्लेबाज मौजूद है। बता दें कि इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ का चयन भी टीम इंडिया में किया गया है।
न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (खेलने पर सस्पेंस), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
Read More : ‘भारतीय टीम के खिलाड़ी IPL 2023 का नहीं होंगे हिस्सा’, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, BCCI को दिलाया उनका अधिकार