विश्व क्रिकेट में सबसे बेखौफ खिलाड़ियों की जब लिस्ट बनेगी तब उसमे सबसे पहले श्रेणी में वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया जाएगा. वीरेंद्र सहवाग, भारत के सबसे विस्फोटक ओपनर माने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग पारी की शुरुआत ही चौके से करते थे, उनको फर्क नही पड़ता था कि सामने कौन सा गेंदबाज हैं, पिच पर गेंद कैसे स्विंग कर रही है.
वीरेंद्र सहवाग को अपने कलाईयों पर पूरा भरोसा था. कहा जाता है कि विश्व में सबसे बेहतरीन हैंड और आई कॉम्बिनेशन वीरेंद्र सहवाग का था. जहाँ एक वह ग्राउंड पर बेखौफ रहते थे, वहीं दूसरी तरफ वह निजी जिंदगी में बहुत ही साधारण और सौम्य हैं.
कैसी थी वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी
साल 2001 में वीरेंद्र सहवाग की मुलाकात आरती से हुई थी. शुरू में तो सहवाग और आरती के बीच सिर्फ बाते ही होती रही, लेकिन इसके तीन साल बाद वीरेंद्र सहवाग ने आरती को प्रपोज किया. बताया जाता है कि शुरू में आरती को विश्वास नही हुआ कि सहवाग ने उनको सच में प्रपोज किया है.
हालांकि जब उनको पता चला कि वीरेंद्र सहवाग सीरियस हैं तब दोनों ने जल्द ही शादी कर ली. वीरेंद्र सहवाग और आरती की शादी 22 अप्रैल 2004 को हुई थी. दोनों आज दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. वीरेंद्र सहवाग के दोनों लड़के क्रिकेट खेलते हैं.
परिवार था शादी के खिलाफ
बताया जाता है कि वीरेंद्र सहवाग का परिवार बिल्कुल नहीं चाहता था कि आरती उनके घर की बहू बने, क्योंकि उन लोगों ने सहवाग के लिए पहले ही दूसरी लड़की ढूंढ रखी थी, लेकिन इन दोनों के प्यार की जिद के आगे दोनों ही परिवार वालों को झुकना पड़ा और उसके बाद इन दोनों ने बहुत कोशिश के बाद से शादी की.
ALSO READ: महिला आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने किया पहले 5 टीमों का ऐलान, जानिए किसने किस कीमत में खरीदी कौन सी टीम, देखें आपके राज्य को मिली कोई टीम
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर हैं सहवाग
बताया जाता है कि वीरेंद्र सहवाग आधुनिक युग का सबसे विस्फोटक और श्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं. सहवाग ने अभी तक भारत के लिए 251 वनडे खेला है, जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 8273 रन बनाया है. इस दौरान सहवाग के बल्ले से 15 शतक और 38 अर्धशतक निकला है.
ALSO READ: इस तूफानी बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोक डाले थे 55 रन, टूटा युवराज सिंह का 1 ओवर में 36 रन ठोकने का विश्व रिकॉर्ड