भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत कल यानी 27 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज भी एकदिवसीय सीरीज के तरह तीन ही मैचों की होने वाली है जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होने वाले हैं.
आप से बता दे कि टी-20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नही दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिल सकता है.
जितेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन
जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है जिससे वह यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने हाल में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 4 चौके, 5 छक्के लगाते हुए 69 रन बनाए.
पहली पारी में वह भले ही 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में वह टीम के टॉप स्कोरर रहे. हालांकि श्रीलंका दौरे पर जीतेश भारतीय टीम के हिस्सा थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनको खेलने का मौका नही मिला था.
कैसा है जितेश शर्मा का करियर
जितेश शर्मा को साल 2013-14 के सीजन में विदर्भ की सीनियर टीम में चुना गया था. वह तब से इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 632 रन बनाए हैं जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट-ए में वह 47 मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1350 रन बना चुके हैं.
ALSO READ:2 सीरीज जीतने के बाद अब साफ हुई विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत!
एकदिवसीय सीरीज पर भारत का कब्जा
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय सीरीज 3-0 से हरा दिया है. पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया था. वही दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था. वही तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हार मिली थी. इस सीरीज से भारत को कई सकारात्मक परिणाम मिले हैं लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी इसमें सबसे अग्रणी है.
ALSO READ:शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने राहुल द्रविड़ से ड्रेसिंग रूम से जुड़ा पूछा ये सवाल, कोच के जवाब ने जीत लिया दिल