साल 2023 में आईपीएल का 16 वां संस्करण जल्द ही आयोजित होने वाला है। साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद इस टूर्नामेंट में दुनिया भर को कई सारे बड़े खिलाड़ियों को फलने फूलने का मौका दिया है। वहीं आईपीएल में खेल चुके 6 बड़े खिलाड़ियों ने मिलकर आईपीएल ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी हैं। इस लिस्ट में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल।
धोनी को बनाया प्लेइंग इलेवन का कप्तान
आपको बता दें कि विशेषज्ञों द्वारा भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को विकेटकीपर और बतौर कप्तान के रूप में चुना गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल और विराट कोहली को जगह मिली है। आईपीएल की सफल टीमों में से सीएसके के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बल्लेबाज सुरेश रैना को नंबर 3 पर रखा गया है।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
वही लिस्ट में सुरेश रैना के अलावा मुंबई को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले कप्तान बल्लेबाज रोहित शर्मा को चौथे नंबर पर रखा गया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज रह चुके एबी डिविलियर्स को भी पांचवें नंबर पर जगह दी है। इसके अलावा टीम में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर सुनील नरेन और लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है।
टीम में शामिल हुए भारत के यह गेंदबाज
जिओ सिनेमा पर लीजेंड्स लांच पर पूर्व क्रिकेटरों ने आईपीएल के ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, यूज़वेंद्र चहल को मौका दिया है। वहीं भारत के इन गेंदबाजों को टीम में शामिल करना अपने आप में ही एक बड़ी बात है।
Read More : 6 6 6 6…4 4 4 4 4 4..सूर्यकुमार की स्टाइल में चौके-छक्के लगा रहा राजस्थान रॉयल्स का ये बल्लेबाज, आईपीएल से पहले खुश हैं कप्तान संजू सैमसन
IPL की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, 2. विराट कोहली, 3. सुरेश रैना, 4. रोहित शर्मा, 5. एबी डिविलियर्स, 6. एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), 7. हार्दिक पांड्या, 8. सुनील नरेन, 9. युजवेंद्र चहल, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. लसिथ मलिंगा।
Read More: IPL 2023: आईपीएल से पहले मुश्किलों में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स, इतने मैच नहीं खेल सकेंगे महेंद्र सिंह धोनी