भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 27 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज भी एकदिवसीय सीरीज के तरह तीन ही मैचों की होने वाली है जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या होने वाले हैं.
आप से बता दे कि टी-20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नही दिखेंगे. बीसीसीआई टी-20 फाॅर्मेट में अब सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा नही कर रही है. वह युवा खिलाडियों में दिलचस्पी दिखा रही है.
इस बल्लेबाज को नही मिलेगा मौका
एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल को टी-20 में भी मौका मिलेगा. वह ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. हार्दिक पंड्या चाहकर भी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को मौका नही दे पाएंगे. तीसरे नम्बर पर राहुल त्रिपाठी तो चौथे नम्बर पर सुर्यकुमार यादव खेलेंगे.
पांचवे नम्बर पर हर बार की तरह कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. जितेश के बाद पारी को फिनिश करने की जिम्मेदारी दीपक हुड्डा की होगी.
कौन होंगे हार्दिक पांड्या के प्रमुख गेंदबाज
हार्दिक पांड्या गेंदबाजों में एक विशिष्ट प्रयोग कर रहे है. उम्मीद है कि हार्दिक यह प्रयोग न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी करेंगे. हार्दिक पांड्या उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह की जोड़ी के साथ उतरेगी. वही स्पिनर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव को मौका मिलेगा.
ALSO READ:मोहम्मद सिराज का ICC रैंकिंग में जलवा, सभी को पछाड़ा बने नंबर-1 वनडे गेंदबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11
ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद
ALSO READ:महिला आईपीएल 2023 के लिए BCCI ने किया पहले 5 टीमों का ऐलान, जानिए किसने किस कीमत में खरीदी कौन सी टीम, देखें आपके राज्य को मिली कोई टीम