आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लेथम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 386 रन का लक्ष्य लगा दिया.
भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जहाँ एक तरफ शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली तो वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा 101 रन बनाया. शतक के बाद शुभमन ने अनोखे अन्दाज में जश्न मनाया.
शुभमन गिल शानदार फाॅर्म में
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल शानदार कर रहे है. एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने 208 रनों की पारी खेली. वही दूसरे मैच में नाबाद रहते हुए गिल ने 40 रनों की पारी खेली. वही आज खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय में एक बार फिर से शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है.
शुभमन ने 78 गेंदो में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 112 रनो की पारी खेली. शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने अपने अंदाज में सर को नीचे किया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. शुभमन गिल के इस अंदाज का अब हर कोई दिवाना बन गया है. आज के शतक के बाद शुभमन गिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइये आपको भी यह वीडियो दिखाते हैं.
यहाँ देखे वीडियो
Glorious Gill dazzles with a gorgeous HUNDRED
Relive @ShubmanGill’s superb 1⃣1⃣2⃣ #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia https://t.co/aunXG7esQc
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
पहले नम्बर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा है. शुभमन गिल और रोहित के बीच 212 रन की साझेदारी हुई है.
वही दूसरे नम्बर पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर हैं. दोनों के बीच 211 रनों की साझेदारी हुई है. वही तीसरे नम्बर पर एस जयसूर्या यू थरंगा हैं. दोनों के बीच नेपियर में 201 रनों की साझेदारी हुआ था. यानी सभी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ALSO READ:IND vs NZ: बीच मैच में हुआ पाकिस्तान जैसा हाल, पहले ईशान ने बुलाया फिर किया मना, एक ही क्रीज पर पहुंचे ईशान-कोहली, देखें वीडियो