भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया मैच से पहले प्रैक्टिस करके फ्रेश लग रही है. रोहित एंड टीम न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में भी हराकर एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से जीतना चाहेगी. मैच से पहले भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है.
राहुल द्रविड़ ने किया रोहित शर्मा की तारीफ
इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि,
‘रोहित ऐसा प्लेयर हैं जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं. वह शानदार बल्लेबाजी करता है और किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में विराट रोहित को कुछ समय का ब्रेक दिया जा सकता है, ताकि बड़े मैचों के लिए वह पूरी तरह से तैयार रहे.’
क्या रजत पाटीदार को मिलेगा मौका
राहुल द्रविड़ से जब मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,
‘रजत पाटीदार की परफॉर्मेंस अच्छी रही है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में रजत होंगे या नहीं ये सिलेक्टर फैसला करेंगे. सीरीज जीतने पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है पर कोई भी मैच औपचारिक नहीं होता. इसलिए हर मैच के लिए रणनीति बनाई जाती है.’
ALSO READ:टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी! रविंद्र जडेजा की अचानक हुई टीम में वापसी, कल के मैच में बने टीम का हिस्सा, ख़ुशी से झूम उठी टीम
इंदौर में खूब बनेंगे रन
वहीं इंदौर की पिच को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि,
‘इंदौर की परंपरा है की यहां बॉलर्स से ज्यादा बल्लेबाजों को आसानी होती है. क्योंकि होलकर स्टेडियम का विकेट सपाट है, जिस पर रन बहुत बनते है. यहाँ से मेरी बचपन की यादें जुड़ी हैं, इसलिए इंदौर में आना हमेशा सुखद रहता है.’
वहीं विश्वकप की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए वर्क लोड मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है, खिलाड़ियों की इंजरी मैनेजमेंट और वर्क लोड मैनेजमेंट दोनों जरूरी है, इसलिए सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है.
ALSO READ:ICC महिला ‘टी20 टीम ऑफ़ द ईयर’ 2022 का हुआ ऐलान, भारतीय टीम का देखने दबदबा, 4 खिलाड़ियों को मिली जगह