आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत इस सीरीज में पहले से ही बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम ने इस मैच में 2-0 से बढ़त बना चुकी है. इस मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दो बदलाव किया है. मोहम्मद शामी के जगह पर उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का जगह पर युजवेंद्र चहल खेल रहे है.
भारत का ताबड़तोड़ शुरुआत, रोहित शर्मा ने ठोका शानदार शतक
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले इंदौर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत दिलाया. रोहित और गिल की जोड़ी कीवी टीम के ऊपर टूट पड़ी. और जमकर धुनाई शुरू कर दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 30वां शतक पूरा कर लिया है.
वह टीम के लिए 83 गेंद में 100 रन बनाया और अपना शतक ठोका. शुभमन गिल ने भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह टीम के लिए 72 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 103 रन
यहां देखे फैंस का रिएक्शन
Flower samajh liya tha kya, Aaj bhi fire hai Rohit Sharma #Hitman pic.twitter.com/9qaFd0x2Jv
— Lala (@FabulasGuy) January 24, 2023
#INDvNZ Centurion
Fantastic knock #rohitsharma #ShubmanGill #Gill #Hitman #Rohit pic.twitter.com/CuPhi82g2G
— ꧁ℱ࿆ⷨMasterMohan VFCℱ࿆ⷨ꧂ (@JosephVijayyy) January 24, 2023
ALSO READ:उम्र, फिटनेस या फिर कुछ और…? सरफराज खान को आखिर क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका
#RohitSharmaNo iam not crying Finally a centuary for our #Hitman @ImRo45 Aaj ke liye ye kaafi hain #INDvsNZ pic.twitter.com/zPeof6fZQy
— Arman (@Arman61761280) January 24, 2023
Hundred for Captain Rohit Sharma, 30th in ODI, He is back, what a knock it has been. 100* from just 83 balls!!!!!#RohitSharma pic.twitter.com/AzvoaPvOEj
— Akki Choudhary (@akkichoudhary_) January 24, 2023
What joy!!#INDvsNZ #Hitman #ShubmanGill #RohitSharma
Image: @DisneyPlusHS pic.twitter.com/S96pm9KmAi
— Appendix of Cricket (@Who2Boycott) January 24, 2023
ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी का डेब्यू हुआ तय! विराट के चहेते खिलाड़ी को रोहित देंगे प्लेइंग XI में मौका