दिल्ली। दिल्ली में टीकरी कलां मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किए जाने की मांग की गयी है। यह मांग प्रदेश कांग्रेस ने की है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बाहरी दिल्ली के टीकरी कलां में स्थित आजाद हिन्द ग्राम को दिल्ली सरकार के पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किए जाने की मांग की है।
उन्होंने साथ में टीकरी कलां मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किए जाने की भी मांग की है। कुमार ने बोस की जयंती के मौके पर यहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि नेताजी इस ग्राम में अपना आखिरी भाषण देने के बाद भारत से म्यांमा चले गए थे। इसी की याद में यहां उनके नाम पर एक स्मारक बनाया गया था।
The post टीकरी कलां का नाम बदल कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेट्रो स्टेशन करने की मांग first appeared on Common Pick.