भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। जहां इस मैच मैं रोहित शर्मा ने विनिंग पारी खेलते हुए 51 रन बनाए तो वहीं टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाजी समय खूब चर्चा का विषय बन रही है। इन सबके बीच रोहित शर्मा का वनडे में बदला हुआ अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन हर किसी को सिर्फ एक बात का इंतजार है कि आखिरकार रोहित शर्मा अपने शतक के सूखे को कब खत्म करेंगे। जिस पर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा मजेदार सा जवाब दिया है।
रोहित शर्मा कब लगाएंगे शतक
FIFTY for @ImRo45 – his 4⃣8⃣th ODI half-century #TeamIndia captain is leading the charge with the bat in the chase.
Follow the match https://t.co/tdhWDoSwrZ #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/q7F69irCDq
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
दरअसल रोहित शर्मा ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार पारी खेली है। वही सीरीज जीतने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने काफी सारी बातचीत की इसी बीच जब उनसे शतक को लेकर के सवाल किया तो उन्होंने कहा कि
‘मैं अपना गेम बदलने की कोशिश में हूं। शुरुआत से ही बॉलर्स पर दबाव बना रहा हूं। विरोधी टीम पर भी दबाव बनाना काफी जरूरी है, मुझे मालूम है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं, लेकिन वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी बस करीब ही है।’
Read More : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक, लंबे समय तक फिट होना मुश्किल
मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं
𝑰𝑪𝒀𝑴𝑰
The trademark Rohit Sharma PULL
Follow the match https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @ImRo45 | @mastercardindia pic.twitter.com/wC0koqOxKb
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके भारतीय कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
“मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। मेरी सोच काफी स्पष्ठ है। मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे खुश हूं। मुझे पता है कि जल्द ही एक बड़ा स्कोर बनने वाला है।’’
बता दें कि भारत को साल के आखिरी में घरेलू सरजमीं पर ही 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना है।
साल 2020 में लगाया था आखिरी शतक
जानकारी कि आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है । जहां रोहित ने पिछले 3 साल से वनडे में कोई भी शतक नहीं लगाया है, तो वह इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी साल 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में लगाया था। तब से लेकर के फैन फिर से रोहित शर्मा की शतकीय पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read More : भारतीय टीम की खत्म हुई टेंशन सामने आई इस खिलाड़ी की वापसी की तारीख, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट