इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी पुरानी लय प्राप्त कर लिया है. इस वक्त वह यूएई में टी-20 लीग खेल रहे हैं. शारजाह वॉरियर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में रूट न शानदार बल्लेबाजी की, दिलचस्प बात यह है कि रूट भी अब 360 डिग्री बल्लेबाज बन गए हैं. पहले वह सीधे बल्ले से शाॅट खेलना पसंद करते थे, अब आड़े-तिरछे शाॅट लगाकर खूब रन बटोर रहे हैं.
जो रूट ने दिखाया शानदार फाॅर्म
इस मैच में शारजाह वारियर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई दुबई कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी तरफ उतरे जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.
जो रूट ने 54 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. रूट का साथ रावमैन पाॅवेल ने दिया. पाॅवेल ने 27 गेंदो में 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में तीन विकेट खोकर शारजाह वॉरियर्स ने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया, लेकिन सबके दिमाग में जो रूट का पारी याद रह गई.
Special shots from Joe Root in ILT20.pic.twitter.com/wM9sHf8Csl
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 19, 2023
ALSO READ: 0-2 से सीरीज हारकर भी दिल जीत ले गये न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम, कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलेंगे जो रूट
जो रूट आज तक आईपीएल के हिस्सा नही रहे हैं, लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को खरीदा है. जो रूट की बल्लेबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स की टीम बहुत ही खुश होने वाली है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन होने वाले है. पिछली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहाँ उनको गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
इन्हें रिटेन किया था: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकाय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा
ऑक्शन में खरीदे: डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़ (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (ऑलराउंडर), एडम जैम्पा (गेंदबाज), केएम आसिफ (गेंदबाज), मुरुगन अश्विन (गेंदबाज), आकाश वशिष्ठ (ऑलराउंडर), अब्दुल बसिथ (ऑलराउंडर)
ALSO READ: IND vs NZ: 2-0 से सीरीज जीतने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा