आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच मैच खेला गया. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 109 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस मैच में कुल 8 बड़े रिकॉर्ड बने जिसको की हम इस लेख में बताने वाले हैं.
रोहित और गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास
1. रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 48वां अर्धशतक जड़ा है.
2. रोहित-गिल इस सीजन में ओपनिंग कर रहे हैं, उनका सलामी जोड़ी का स्कोर कुछ इस प्रकार है: 143, 33, 95, 60, 72
3. भारतीय टीम ने लगातार 7वां वनडे मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है. पहले बांग्लादेश फिर श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत प्राप्त किया है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.
4. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 115 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले अपने नाम किया है. इस बीच 1 मैच टाई हुआ तो वहीं 7 मैच बेनतीजा रहा है.
ALSO READ: IND vs NZ: “रोहित भाई….”भारत को 2-0 से सीरीज जीताने के बाद शुभमन गिल ने कप्तान के लिए कही दिल जीतने वाली बात
मोहम्मद शमी का शानदार रिकॉर्ड
5. आज के मैच में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद शमी ने घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
6. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आज वनडे क्रिकेट में अपने 50 चौके पूरे कर लिए हैं.
7. भारत के खिलाफ 5वें विकेट की गिरावट पर सबसे कम स्कोर कुछ इस प्रकार से है
15/5 न्यूजीलैंड, रायपुर 2023 *
26/5 इंग्लैंड, द ओवल 2022
29/5 पाकिस्तान, कोलंबो 1997
30/5 ज़िम्बाब्वे, हरारे 2005
8. 5वें विकेट की गिरावट पर न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर
15/5 बनाम भारत रायपुर 2023*
18/5 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2001
20/5 बनाम बान मीरपुर 2010
21/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया फरीदाबाद 2003
ALSO READ: “अब उन दोनों को….” दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया संकेत, अगले मैच से बाहर होंगे ये 2 खिलाड़ी