आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जा रहा है. रायपुर के इस स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड के तरफ से कोई भी बदलाव नही किया गया है.
मै भूल गया कि हमे क्या करना है: रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस के वक्त कहा कि,
‘मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, बस कठिन परिस्थितियों में चुनौती देना चाहते थे, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह हमारे लिए अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी. ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया. अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन हमने क्यूरेटर से सुना है कि यह खेल के दिनों में कोई भूमिका नहीं निभाएगा. हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं.’
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम ने कहा है कि,
‘हम यहां पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी पहले गेंदबाजी कर सकते थे, इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि यह विकेट कैसा खेलेगा. शानदार आखिरी गेम, बल्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और यहां भी ऐसा ही करने की उम्मीद है. अनुभव वापस लेने के लिए मैच जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी काम आएगा. ईश (सोढ़ी) ने अभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं.’
ALSO READ: टीम इंडिया के इस युवा गेंदबाज को Irfan Pathan मानते हैं फ्यूचर स्टार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह से भी है घातक
ऐसी है दोनो टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
ALSO READ: Team India के इस खिलाड़ी को पहले वनडे में मौका देकर रोहित शर्मा ने अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, अब दूसरे वनडे से बाहर होना तय!