UP News: यूपी में 38 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति

1 min


0

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और प्रदेश में आए बड़े बदलाव पर अहमदाबाद के निवेशकों ने भी अपनी मुहर लगा दी। शुक्रवार को अहमदाबाद के द क्राउन प्लाज़ा होटल में सीएम योगी की टीम अहमदाबाद ने निवेशकों के साथ वन टू वन बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो किया, जिसके माध्यम से 22 निवेशकों ने 38 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज़्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की। ये निवेशक आगामी फरवरी में राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में सम्मिलित होकर अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे।
ग़ौरतलब है कि यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में आयोजित किए जा रहे रोड शो से प्रदेश में बड़े निवेश आने का सिलसिला जारी है। अहमदाबाद में बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो की अगुवाई कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा ने की जबकि उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जीएन सिंह समेत यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया
कैबिनेट मिनिस्टर अर्बन डेवलपमेंट एंड एनर्जी और कैबिनेट मिनिस्टर पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यमंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि यूपी की नीति और माहौल सबसे बढ़िया है, इसलिए हम आप सभी सम्मानित निवेशकों को बड़े बाजार का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
बागपत में 900 करोड़ से मिल्क प्लांट लगाएगा अमूल
रोड शो से पहले पूरे दिन बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स का दौर चला। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक निवेशकों ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से यूपी में निवेश के अवसरों, नीतियों के तहत मिल रहीं तमाम तरह की राहतों और छूट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद निवेशकों ने एमओयू फाइनल किए। सबसे बड़ा एमओयू गुजरात की नामचीन फ़ार्मा कम्पनी टोरेंट फ़ार्मा की ओर से किया गया जो 25 हज़ार करोड़ रुपए का रहा। इसके साथ ही अमूल इंडिया ने यूपी के बागपत में नया मिल्क प्लांट लगाने के लिये 900 करोड़ का एमओयू साइन किया। वहीं 9 एमओयू एक हजार करोड़ या इससे ज्यादा के रहे। कुल 22 एमओयू 38 हज़ार करोड़ से ज्यादा के साइन किए गए।
इन सेक्टर में मिले निवेश प्रस्ताव
यूपी को मिल्क प्रॉसेसिंग यूनिट्स, डेयरी फ़र्म, रिसर्च एंड डिवेलप्मेंट लैब, ट्रेनिंग ऑफ हेरडसमैन, रेनेबल एनर्जी, सोलर सिटी, फ़ार्मा पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन, इन्फ़्रस्ट्रक्चर, टेक्स्टाइल, मैन्युफ़ैक्चर, फ़ार्मसूटिकल, मेडिकल डिवाइस पार्क, ड्रग्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, केमिकल सेक्टर, फ़ूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, वेस्ट मैनेजमेंट साल्यूशन, मल्टी स्पेशल्टी हॉस्पिटल, हाइड्रो पावर प्लांट, पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री, डाटा सेंटर, लजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग आदि सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव मिले।
ये रहे बड़े निवेशक
निवेशक एमओयू रोज़गार
1 टोरेंट फार्मा 25000 7900
2 अरविंद मिल्स लिमिटेड 100 2000
3 ज़ाइडस लाइफसाइंस 1100 2000
4 प्लैटिनम टाई-अप प्रा. लि. 300 400
5 हिरीसे हॉस्पिटैलिटी 1000 500
6 ट्रांसस्टेडिया एंटरपायर 500 700
7 वाडीलाल 300 600
8 नेपरा संसाधन प्रबंधन 350 ……..
9 शाल्बी लिमिटेड 200 500
10 मैकलेक टेक्निकल 2000 7600
11 अजुल डेनिमकार्ट एलएलपी 25 1500
12 बालाजी फूड्स प्रा. लि. 500 1200
13 एफटीए एचएसआरपी
सॉल्यूशंस प्रा. लि. 75 500
14 हेस्टर बायोसाइंसेज लि. 35 200
15 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलपमेंट कंपनी 1500
16 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा
डेवलपमेंट कंपनी 1000 8000
17 एस्टल पाइप्स 100 100
18 अमूल इंडिया 900 4400
19 राजवी ग्रूप। 150. 200
20 गणेश मोटर्स ट्रेडिंग 50. 10
21 वेलस्पन ग्रुप. 2000. 500
22 हेल्थ एटीएम प्रा. लि. 500. 1600
इसे भी पढ़े: न्यू इंडिया के निर्माण के लिए नेताजी के विजन को अपनाने की जरुरत : विक्रम दीश


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format