देश भर में नवरात्रि कि धूम मची हुई है. इन दिनों पंडालों में मां के दर्शन करने लिए काफी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है. लोग मातारानी की पूजा कर उनसे अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सितारे भी भक्ति में रंग जाते हैं.
नवरात्री दुर्गा पूजा के त्यौहार फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल बहुत सारे फिल्मी सितारे पंडाल में माता का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आते हैं. इस बार भी हर बार की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचे.
फिल्म इंडस्ट्री से हर साल बंगाली बहनें काजोल और रानी मुखर्जी की दुर्गा पूजा की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते हैं. इस बार भी पंडाल से काजोल का एक वीडियो सामने आया है, लेकिन इस बार वीडियो में वह पूजा करती नहीं बल्कि जया बच्चन को डांटती नजर आ रही हैं. उनके डांटते हुए का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे देख कर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
काजोल के पंडाल के कई सारे वीडियो सामने आये हैं, जिसमें कभी उनकी बहन तनिषा माता का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं तो कभी उनका बेटा युग भोग परोसते नजर आ रहा है. इसी दौरान एक और वीडियो सामने आया है जिसमे काजोल जया बच्चन को डांट रही हैं और काजोल के डांटने के स्टाइल फैंस पर बार-बार चुटकी ले रहे हैं.
बॉलीवुड टाउन में दुर्गा पूजा बड़े ही चाव से मनाया जाता है. कई सारे सितारे मां कि पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने पंडाल आते है. अभिनेत्री काजोल का पूजा परिवार हर साल दुर्गा पूजा में शामिल होता है. सिर्फ काजोल ही नहीं बल्कि उनकी कजिन रानी मुखर्जी भी इस पूजा में शामिल होती हैं. इस बा भी दोनों बहनों ने आशीर्वाद लिया. इसके अलावा पंडाल में ब्रह्मास्त्र कि टीम से मोनी रॉय, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी भी पहुंचे.
The post दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के गुस्से का शिकार हुई जया बच्चन… वीडियो हुआ वायरल appeared first on Moto News.