इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है जिसमें टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल (Subhman Gill) ने कमाल की पारी खेली है. इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया है जो टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए अंत तक क्रीज पर टिके रहे और यह कमाल किया.
शुभमन गिल (Subhman Gill) द्वारा इस दोहरे शतक के बाद ट्विटर पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी तारीफ की है.
पहले ही मुकाबले में रच दिया इतिहास
शुभमन गिल (Subhman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 149 गेंदों पर 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और तीन छक्के निकले. इस मुकाबले में देखा जाए तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 349 रन बनाया.
इस मुकाबले के हीरो रहे शुभमन गिल ने अपने इस दोहरे शतक से हर किसी को चौंका दिया जो अब वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के एक मजबूत दावेदार बन चुके हैं.
इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
शुभमन गिल (Subhman Gill) के दोहरे शतक पर सबसे पहले वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दिल दिल, शुभमन गिल’. वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि ‘वनडे मैच में 200, इतनी कम उम्र में अविश्वसनीय! मेरे और शुभमन के डैड के लिए बहुत गर्व का दिन बधाई. पूरे देश को आप पर गर्व है. इस वक्त सोशल मीडिया पर इसी तरह बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
ALSO READ:IND vs NZ: Out or not Out…हार्दिक पंड्या के साथ हो गई चीटिंग! विकेट पर मचा बवाल, देखें वीडियो
खेती करते हैं शुभमन गिल के पिता
शुभमन गिल (Subhman Gill) आज टीम इंडिया के जाने-माने खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि उनके पिता कृषि से संबंधित हैं और उन्हें क्रिकेटर बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है.
शुभमन गिल (Subhman Gill) को बचपन में बल्ले के अलावा कोई भी खिलौना पसंद नहीं आता था, लेकिन कौन जानता था कि यह खिलाड़ी बड़ा होकर बल्ले से इस तरह तहलका मचाएगा.
ALSO READ: “अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है” शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक तो विराट कोहली और केएल राहुल पर बने ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी
यहाँ देखें दिग्गज खिलाड़ियों के ट्वीट:
A double for @ShubmanGill ? #indvsnz
— Ashwin (@ashwinravi99) January 18, 2023
Wow Shubman. Double hundred . Brilliant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2023
200 in a one day game !! At such a young age incredible unbelievable!! A very proud day for me and shubmans dad !!!congratulations @ShubmanGill the whole country is proud of you #NZvsIND
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 18, 2023