जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है तब से यह सवाल खड़ा हो रहा है कि सीरीज में के एल राहुल की जगह कौन – सा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएगा।
इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर के एस भरत और ईशान किशन को चुना गया है। जिसके बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को पहले एकदिवसीय मुकाबले में खेलने को मिलेगा।
ईशान किशन करेगें विकेटकीपिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले वन-डे मैच के पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पुष्टि की। आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम ओर विकेटकीपिंग ईशान किशन करते हुए नजर आएंगे। साथ ही टीम इंडिया के लिए टाॅप ऑर्डर में नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ने ईशान किशन के बारे में बात करते हुए कहा, “ईशान के संदर्भ में, हाँ, वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेगा। मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस बेहतरीन पारी के बाद वह यहां रन बना सका।” आपको बता दें कि ईशान किशन ने अपनी आखिरी एकदिवसीय पारी में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया
बता दें, मिडिल में बल्लेबाजी ईशान किशन करेंगे तो साफ़ है ओपनिंग में गिल को मौका मिल सकता है.
ALSO READ:“कुलदीप या चहल?” दोनों में से किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? पहले वनडे से पहले तय हुआ नाम!
सूर्यकुमार यादव को भी मिल सकता है मौका
वही आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव चोटिल श्रेयस अय्यर की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वही टीम में श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी रजत पाटीदार को चुना गया है। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस बेहद कम है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में इन 3 खिलाड़ियों को जरुर मिला है मौका, लेकिन Rohit Sharma नहीं देंगे प्लेइंग 11 में मौका