भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हार दिया है. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में सिर्फ 337 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. इस मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
भारत ने दिया था 350 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत किया. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन शुभमन गिल ने अपना समय लिया और पहले शतक और बाद में दोहरा शतक लगा दिया. शुभमन ने अपने पारी में 149 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रनों की पारी खेली.
शुभमन गिल का साथ सुर्यकुमार यादव 31 और हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से भारत ने 300 रन के आंकड़े को पार किया. शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र मे दोहरा शतक लगा कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ALSO READ: IND vs NZ: बर्बाद था शुभमन गिल का दोहरा शतक, रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक के बाद शार्दुल ठाकुर ने अंतिम विकेट चटक बचाई भारत की लाज, 12 रनों से मिली जीत
न्यूजीलैंड बना सकी सिर्फ 337 रन
350 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेवेन काॅनवे सिर्फ रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए. इसके बाद कुछ अच्छे शाॅट लगाकर फिन एलन भी शार्दुल ठाकुर के शिकार बन गए. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन पर पांच विकेट गिर गया था और ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच बड़े अंतर से हार जाएगी. लेकिन इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया और न्यूजीलैंड को मैच के करीब ला गए.
माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इनका साथ हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ने दिया. सैंटनर ने 45 गेदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल ने पहले पारी में इतना रन बना दिया था कि इसको पार करना बड़ा मुश्किल था. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए.
ALSO READ: “अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है” शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक तो विराट कोहली और केएल राहुल पर बने ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी
भारतीय टीम 12 रनों से यह मैच तो जीत गई लेकिन भारतीय फैंस को टीम इंडिया की ये जीत रास नहीं आई, फैंस ने BCCI और टीम इंडिया को 350 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी 12 रनों से जीतने के बाद जमकर फटकार लगाई. भारतीय फैंस ने टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी पर अपना गुस्सा दिखाया.
यहाँ देखें कुछ ट्वीट:
India walo newzealand ka fear kab jayega dimag se #INDvsNZ
— पार्वती✿࿐ (@tumhari_gauri) January 18, 2023
Yeh hardik kya kar raha hai yaaar!!! #INDvsNZ
— KING KOHLI aka CHASE MASTER (@iampriyadeep) January 18, 2023
Kisi lower order batsman ko century karni ho muft mein toh humari bowling line up k saamne batting karle . They are most wlcm #INDvsNZ
— Vanshika Srivastava (@Vanshika_2807) January 18, 2023
Once again indian bowlers showed how dumb they are a brilliant 7th wicket partnership from @BLACKCAPS specially #Bracewell and #Mjsantner 145* of (88) in chasing of 349 #INDvsNZ
— Sathish chowdary (@Sathish8_Offici) January 18, 2023
Can I laugh at our bowler?? Shami,Shardul plz retire #INDvsNZ
— Raaz Reboot (@RaazReboot11) January 18, 2023
One of the best batting against worst bowling #Bracewell #INDvsNZ
— Dr.Karthick (@Itz_Karthick) January 18, 2023
Indian bowling Bas isi bharose me bowl daal rahe hai ki batsman apne aap wicket dede#INDvsNZ #RohithSharma #bracewell
— Ajnabee Insaan (@ajnabee_Insaan) January 18, 2023