बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड को अपडेट किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को स्क्वॉड अपडेट इसलिए करना पड़ा, क्योंकि टीम के हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर के जगह रजत पाटीदार को स्क्वॉड में जोड़ा गया है.
क्या कहती है रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि,
‘टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. वह आगे के आंकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को नामित किया है.’
सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका
सूर्यकुमार यादव को श्रीलंकाई सीरीज में मौका नही मिल पा रहा था क्योंकि नम्बर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह मजबूत थी. लेकिन अब चूंकि श्रेयस अय्यर चोट के वजह से एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना लाजमी है.
सूर्यकुमार यादव टी-20 के नम्बर एक बल्लेबाज है, सभी चाहते हैं कि वह एकदिवसीय सीरीज में भी खेलें, क्योंकि वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का रूख पटल सकते हैं.
ALSO READ:ICC Under-19 Women’s T20 World Cup Points Table- U-19 विश्व कप सेमीफाइनल की 4 टीमें हुईं लगभग फाइनल, देखिए भारत के ग्रुप से कौन सी टीमों ने बनाई जगह
ईशान किशन को भी मिलेगा मौका
सूर्यकुमार यादव के ही जैसे ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के वजह से मौका नही मिल रहा था. चूंकि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के प्राथमिक विकल्प केएल राहुल थे, इसलिए ईशान किशन को टीम से बाहर रहना पड़ रहा था. लेकिन अब केएल राहुल किसी परिवारिक कारण के वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर है इसलिए उनके जगह ईशान किशन का खेलना तय है.
ऐसा है रिवाइज्ड स्क्वॉड
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और रजत पाटीदार
ALSO READ: टीम पर गहराया संकट, मैच से पहले बीमार होकर बाहर हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी