IND vs NZ : “उन दोनों ने अपना अंतिम टी20 खेल लिया” टी20 टीम में इन 2 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह तो भड़के फैंस BCCI पर निकाला गुस्सा

1 min


0

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज ( IND VS NZ) खेली जानी है। इस सीरीज की मेजबानी भारत के हाथ में है, जिसके लिए देर रात शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने स्क्वाड की अनाउंसमेट भी कर दी।
वनडे मैच की कमान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) के हाथ में है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
टी20 स्क्वाड में हार्दिक को कप्तानी और सूर्यकुमार यादव बने उपकप्तान
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। साथ ही उपकप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है।
पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी
कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बाद लेब वक्त के इंतजार के बाद पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है। इसी के साथ ही ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं। यानी कई खिलाड़ियों के न होने के बाद भी पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए इंतजार करना पड़ सकता है

Happy for Prithvi Shaw included in the Indian T20 squad vs New Zealand.
— Prasad K (@Prasad_K2000) January 13, 2023

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद
Also Read: IPL 2023: 4 चतुर ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरेंगे केएल राहुल, LSG की बेस्ट प्लेइंग XI, ट्रॉफी जीतना पक्का!

Rohit Sharma and Virat Kohli why they are not included in the team, there is an answer to this @BCCI
— Mr.Chaudhary (@Lovebab35384880) January 13, 2023

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

Earlier BCCI rejected split white Ball captaincy, reportedly Kohli Wanted it,then drama happened, split captaincy can’t be happen,But now….Same thing Happen
— More_of (@More_Of_Mastery) January 13, 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
Also Read: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले मुकेश अंबानी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, अब FREE में देख सकते हैं पूरा IPL, जानिए कैसे


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format