अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर ट्राॅफी के लिए शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की गई। टेस्ट टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है साथ ही टीम में ईशान किशन सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम रहने वाली है। यही कारण है कि इस टीम पर ट्विटर पर कई फैंस ने रिएक्शन दिए हैं।
के एस भरत के चयन पर फैंस हुए खुश
टेस्ट टीम में रिषभ पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर के एस भर और ईशान किशन को चुना गया है। ईशान किशन को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया।
उनके चुनाव पर भारतीय फैंस की खुशी की लहर दौड़ी साथ ही के एस भरत को मौका मिलने पर भी भारतीय फैंस खुश नजर आए। जहां कई लोगों ने ट्विटर पर कहा कि अब फाइनली के एस भरत का इंतज़ार खत्म होगा और उन्हें पदार्पण मौका मिला।
ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले
I feel ks bharat is technically more sound than current crop of keeper batsman
— Srikanth R (@Srikant07670008) January 13, 2023
Unpopular opinion: While we wait for #RishabhPant to recover, we must give #KSBharat a fair run in #IndvAus tests. Bharat has 6000 runs in FC/LA games at a good avg., plus 400 victims. There’s no need for bringing in Ishan or Sanju (IMO both should play white ball) right away.
— Vaitheeswaran K (@vaitheek) January 2, 2023
What an idiotic team selection for Test match against Sri Lanka. Surya Kumar Yadav is selected on the basis of T20I performance on the other hand Sarfaraz Khan is sitting at home in spite of stellar domestic performance.#INDvAUS | #CricketTwitter | #SarfarazKhan | #TestCricket
— Paritosh Kumar (@ParitoshK_2016) January 13, 2023
yes, KS bharat should be given first priority, he has been with team since last 1.5 years.
— VICKY (@vikktweets) January 13, 2023
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खतरनाक खिलाड़ी को इग्नोर कर चयनकर्ताओं ने की बड़ी गलती, डॉन ब्रैडमैन जैसा है रिकॉर्ड
सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर फैंस हुए नाराज
वही कई फैंस ने चेतन शर्मा की चयन सीमित पर केएल राहुल को उपकप्तान बनाने पर नाराजगी जाहिर की। जिसको लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि क्यों क्यों के एल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। सरफराज खान को मौका क्यों नहीं दिया गया है। पृथ्वी शॉ को टेस्ट परफार्मेस पर टी20 टीम में क्यों चुना गया है।
Why Why Why KL Rahul Is Vice Captain In Test ????. And Why They Didn’t Pick Sarfaraz In TEST? PRITHVI Shaw Ko Test Ki Performance Pe T20I Mai Select Kiya. To 300 Ka Wait Kyu Kiya SL Series Mai Bhi T20 Mai Kr Dete. Why KS Bharat No Sanju Samson. KL Rahul
— Sarthi career academy Digital class (@pranchalk1) January 13, 2023
Selectors While Picking Suryakumar yadav ahead Of Sarfaraz Khan In Test Series #INDvsAUS pic.twitter.com/WoNcCZ8ZtU
— Balmuri Abhijith (@BalmuriAbhijit) January 13, 2023
Yarrr ye kl rahul kaha se aa gaya….sarfaraz khan kaha gya…
— patriot monk (@greenearth1997) January 13, 2023
@BCCI What would Sarfaraz Khan have to accomplish to get a place in the Test Series?? Same pathetic selection again It’s a shame that others who have had a normal Ranji Trophy gets a chance ahead of the person who played exceptional.#BCCI #INDvsAUS
— Adarsh Upadhyay (@adarshkupadhyay) January 13, 2023
वही एक यूजर ने संजू सैमसन के न चुने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना गया है साथ ही सरफराज खान को न चुने पर भी नाराजगी दिखाई हैं।
What the hell Y you people ignore sanju Samson everytime Either if u select him u won’t give him chances or u won’t select this is not fair and in upcoming Australia series you would have selected sarfaraz khan who is in red hot form but u ignore the talent
— Rajesh (@Rajesh48708879) January 13, 2023