इस वक्त टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबर सामने आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो के बाद इनके फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या के बीच अनबन चल रही है.
वायरल वीडियो में दिख रही सच्चाई
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह नजर आ रहा है कि हार्दिक पांड्या किस तरह की हरकत कर रहे हैं. जब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी विकेट गिरने पर जश्न मना रही थी तो विराट कोहली (Virat Kohli) सेलिब्रेशन के समय बदसलूकी का शिकार हो गए. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई अभी तक स्पष्ट स्पष्ट नहीं हो पाई है.
हार्दिक पांड्या ने की ऐसी हरकत
View this post on Instagram
A post shared by Ahmar Zaman (@ahmarzamanofficial)
पहले वनडे मुकाबले में जब श्रीलंका के विकेट गिरने पर टीम इंडिया के खिलाड़ी सेलिब्रेशन कर रहे थे तो उस वक्त खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ हाई-फाईव करते देखा गया. तभी हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली (Virat Kohli) को नजरअंदाज करते हुए उनसे हाथ नहीं मिलाया और विराट कोहली के सिर पर लगी कैप को भी हिला डाला, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने हार्दिक पांड्या को कहा कि थोड़ा देख तो लो.
इतना ही नहीं कोहली के इस बात को भी हार्दिक पंड्या नजरअंदाज कर गए. माना जा रहा है कि यह सब मजाक था. इसमें कोई गंभीरता नहीं है.
ALSO READ:IND vs SL: टीम इंडिया के ऊपर टुटा दुःखों का पहाड़, सीरीज जीतने के बाद देर रात बिगड़ी तबियत, कोलकाता से ले जाया गया घर, तीसरे मैच में वापसी मुश्किल
भारतीय टीम ने जीत ली है सीरीज
भारतीय टीम ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. अब इस सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को खेला जाना है. कल के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं भारत की बल्लेबाजी बेहद लचर रही. भारत की तरफ से केएल राहुल ने धीमी पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई.
ALSO READ: दूसरा वनडे जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कर दिया साफ, विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी, इनकी पक्की हुई जगह!