टीम इंडिया के लिए कई मौके पर ओपनिंग करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ ना ही तो टी20 और ना ही वनडे सीरीज में ओपनिंग कर पाए. दरअसल पिछले कई समय से वह अपने बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा पा रहे थे, जिस कारण केएल राहुल के साथ-साथ कई बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था.
हालांकि उस वक्त यह चर्चा हो रही थी कि उन्होंने खुद बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है पर इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने की वजह कुछ और बताई जा रही है.
शादी की अटकलें हुई तेज
टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने जब ब्रेक मांगा था, तब कई लोगों द्वारा यह कहा जा रहा था कि केएल राहुल शादी करने वाले हैं, जहां एक बार फिर इस तरह की बातें सामने आ रही है. अगर राहुल न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए हैं तो यह तय हैं कि वह अथिया शेट्टी से शादी करने वाले हैं.
हालांकि कई जगहों पर उनकी शादी की तारीखो का भी खुलासा कर दिया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि केएल राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल टी-20 सीरीज से बाहर है या वनडे सीरीज से भी बाहर हैं.
इस साल हो सकती है शादी
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में है और कई बार मीडिया के सामने भी एक साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से दोनों की शादी को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.
इस वजह से इनकी शादी की तारीखों को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है. हालांकि इससे पहले सुनील शेट्टी ने एक बयान में कहा था कि साल 2023 में अथिया शेट्टी और राहुल शादी कर सकते हैं.
ALSO READ:इन 3 खिलाड़ियों की भारतीय टीम से परमानेंट छुट्टी कर सकते हैं पृथ्वी शॉ
अभी तक नहीं हुआ है टीम इंडिया का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.
दरअसल यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका के खिलाफ जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चुना गया है, वहीं टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी होती है या खिलाड़ियों में कुछ बदलाव होगा.
ALSO READ: भारतीय टीम की जीत में भी विलेन बना ये भारतीय खिलाड़ी, तीसरे वनडे से कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता!