टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चे में छाए रहते हैं. दरअसल एक तरफ भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे सीरीज सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया है, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
Hardik Pandya ने कर दी ऐसी हरकत
दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाज़ी जरूर की पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद वह अपने गुस्से को लेकर काफी चर्चा में रहे. जब श्रीलंकाई पारी का 11वां ओवर चल रहा था उस वक्त यह देखा गया कि अपने साथी खिलाड़ियों के लिए वह अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे थे.
हार्दिक पांड्या कई बार टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान की कमान संभाल चुके हैं इसलिए इस तरह की हरकत उन पर शोभा नहीं देती.
रोचक रहा मुकाबला मुकाबला
दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की छुट्टी कर दी. इस मुकाबले में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने श्रीलंका के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था जिस वजह से श्रीलंका की टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई.
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को इस मुकाबले में चोट की वजह से बाहर रखा गया था. यह उम्मीद है कि उन्हें तीसरे और आखिरी मुकाबले में मौका दिया जा सकता है.
ALSO READ: IND vs SL: कप्तान रोहित ने पहले ही इस खिलाड़ी को कर दिया था साफ नंबर 5 पर खेलो नहीं तो…..
इन खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका
एक वक्त था जब इस मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ी पूरी तरह से कमजोर पड़ गए थे पर नुवानिंदू और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए सबसे पहले 73 रन जोड़ें. उसके बाद यह स्कोर 100 के पार पहुंच गया.
यह साझेदारी जब कुलदीप यादव ने तोड़ी तो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. इस मुकाबले को जीतकर भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
ALSO READ: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की राजनीति का शिकार हो रहा ये भारतीय खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी पिला रहा पानी