ILT20: आज से हो रहा है यूएई टी20 लीग का आगाज, आईपीएल की टीमें ले रही हैं हिस्सा, जानिए कब, कहां कैसे देख पाएंगे भारत में लाइव मैच

1 min


0

क्रिकेट की दुनिया में अब एक और T20 लीग की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश लीग और साउथ अफ्रीका लीग टी20 लीग के सफल आयोजन के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात एक और बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस लीग की शुरुआत आजमान की 13 जनवरी से हो रही है।
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। पिछली आपको बताते हैं इससे लीग से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी।
अडानी ग्रुप की टीम भी ले रही है भाग

Stay Tuned…. .ILT20 will be streaming live on #ZEE5, don’t miss the action… .#Zee5 is here to entertain you all with the live streaming of #ILT20, starting from 13th Jan – 7:30 PM.#Zee5 #zee5keralam #ILT20 #ilt20onzee5 pic.twitter.com/m3YmgYnSg0
— ZEE5 Keralam (@zee5keralam) January 13, 2023

जहां इस लीग में आईपीएल की टीम प्रमुख मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की सब फ्रेंचाइजी है। तो वहीं एक टीम अदानी ग्रुप की भी है। इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन हो रहा है।
हालांकि अदानी ग्रुप के अलावा इस टूर्नामेंट मे दुबई कैपिटल्स और अबु धाबी नाइटराइडर्स की टीमें। इन दो टीमों के अलावा इस टूर्नामेंट में एमआई एमिरेट्स डेजर्स वाइपर्स, गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स की टीमें भी शामिल है।
जानिए कहां कैसे उठा पाएंगे मुकाबले का लुफ्त
इंटरनेशनल लीग T20 का भारत में जी नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। Zee Cinema, Zee Anmol Cinema, Zee Zest, Zee Thirai, Zee Bangla Cinema, &Pictures HD और &Flix पर आप आसानी से इसको देख सकते हैं वही बात अगर डिजिटल की करें तो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप G5 केआर वेबसाइट और ऐप पर इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।
बहुत खास होगी ओपनिंग सेरिमनी
टूर्नामेंट के पहले दिन मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस कारण मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक 8:15 से होगी जबकि आम दिनों में यह मुकाबले 7:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। बता दें ओपनिंग सेरिमनी में भारतीय स्टार रैपर बादशाह की परफॉर्मेंस दी होगी, वहीं दुबई में पहला मुकाबला खेला जाएगा और ओपन सेरेमनी भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से शुरू होगी।
Read More : 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के बाद Sarfaraz Ahmed ने कहा- यह मेरे करियर की सबसे बड़ी….
एक नजर सभी छह टीमों की स्कॉर्ड पर
MI Emirates: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे फ्लेचर, इमरान ताहिर, समित पटेल, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, नजीबुल्लाह जादरान, जाहिर खान, फजलहक फारूकी, ब्रैड व्हील, बास डी लीडे, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, वृत्य अरविंद, जहूर खान, लोरकन टकर, डोमिनिक ड्रेक्स, क्रेग ओवरटन, टॉम लेमोन्बी, डैन मूसली, राहुल भाटिया।
Dubai Capitals: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), दुशमंथा चमीरा, हजरतुल्लाह जजई, फैबियन एलन, मुजीब उर रहमान, सिकंदर रजा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, डैन लॉरेंस, ब्लेसिंग मुजरबानी, इसुरु उदाना, जॉर्ज मुन्से, फ्रेड क्लासेन, रॉबिन उथप्पा, रवि बोपारा, हजरत लुकमान, चिराग सूरी, जश गियानी, आकिफ राजा, यूसुफ पठान, जो रूट, चमिका करुणारत्ने, ओलिवर व्हाइट।
Abu Dhabi Knight Riders: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टर्लिंग, लाहिरू कुमारा, चरित असालंका, कॉलिन इनग्राम, अकील हुसैन, सीक्कुगे प्रसन्ना, रवि रामपॉल, रेमन रेफर, केनर लुईस, अली खान, ब्रैंडन ग्लोवर, मतिउल्लाह खान, फहद नवाज, साबिर अली, जावर फरीद, मर्चेंट डी लैंग, धनंजय डी सिल्वा, कॉनर एस्टरहुइज़न, ट्रैवेन मैथ्यू।
Desert Vipers: कॉलिन मुनरो (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टॉम करन, संदीप लामिछाने, साकिब महमूद, शेरफेन रदरफोर्ड, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, शेल्डन कॉटरेल, रुबेन ट्रम्पेलमैन, आजम खान, रोहन मुस्तफा, शीराज़ अहमद, अली नसीर, रौनक पनोली, आर्यन लकड़ा, टाइमल मिल्स, मतीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, एडम लिथ, मार्क वाट, गस एटकिंसन, जेक लिंटॉट।
Sharjah Warriors: मोईन अली (कप्तान), डेविड मलान, एविन लुईस, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्स, मार्क दियाल, बिलाल खान, जे जे स्मिथ, कार्तिक मयप्पन, अलीशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, जो डेनली, मार्कस स्टोइनिस, याकूब डफी, पॉल वाल्टर।
Gulf Giants: जेम्स विंस (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेविड वीजा, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, क़ैस अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, ओली पोप, रेहान अहमद, वेन मैडसेन, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, चुंदंगापोयिल रिजवान, अश्वंथ वाल्थापा, अंश टंडन, मीत भवसार, थॉमस हेल्म, गेरहार्ड इरास्मस।
Read More : अपने ही पिता के बनाए गए स्टेडियम में बेटे ने लगाया शतक, Ranji Trophy में गेंदबाजों की तोड़ रहा कमर, अब टेस्ट क्रिकेट में भी खतरे में केएल राहुल की जगह


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format