टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह मैदान पर अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं, उतनी ही मस्ती वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी करते हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा बल्लेबाज इशान किशन जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस जीत का जश्न पूरी टीम ने शानदार तरीके से मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत ने किया सीरीज पर कब्जा
दूसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया. टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में केवल 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जहां भारत में इस लक्ष्य को 43.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर अपने नाम कर लिया है.
जीत के जश्न में जमकर हुआ डांस
Virat Kohli and Ishan Kishan dancing after the yesterday’s ODI series win at Eden Gardens! pic.twitter.com/pV6BvsFIIZ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 13, 2023
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और इशांन किशन मस्ती के मूड में नाचते नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली वैसे भी मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं, जो कई मौके पर अपना मस्ताना अंदाज भी दिखा चुके हैं और इस वीडियो में नजर आ रहा है कि ईशान किशन भी उनका साथ दे रहे हैं और जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.
ALSO READ:‘एक बार मैं फूट-फूटकर रोया’, गौतम गंभीर ने अपनी जिंदगी के सबसे खराब पल को याद कर कही ये बात
Virat Kohli के लिए अहम थी ये सीरीज
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम थी क्योंकि इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप होना है जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है.
इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह सीरीज और भी ज्यादा खास रही, जिन्होंने सीरीज के पहले वनडे मैच में शतक लगाया. हालांकि वह दूसरे मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए.
ALSO READ: SA 20: आईपीएल ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार उसने अकेले ही काव्या मारन की सनराइजर्स को दी करारी शिकस्त