श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने राहुल की सधी हुई 64 रनों की पारी की बदौलत चार विकेट से शानदार जीत अपने नाम किया। इस सीरीज में अपनी अजय बढ़त हासिल कर ली। हालांकि इस मुकाबले के दौरान कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की और एक के बाद एक 3 विकेट भी लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब भी दिया गया।
मैच के बाद कुलदीप से चहल बातचीत करते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
चहल ने दी कुलदीप को शुभकामनाएं
दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुलचा की जोड़ी नजर आ रही थी। वीडियो में चहल कुलदीप यादव की परफॉर्मेंस के बारे में सवाल पूछते हुए दिखाई दिए इस खास बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने अपने फेवरेट विकेट के साथ अपने गेम प्लान के बारे में भी काफी खुलकर बात की।
यूज़वेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने की शुभकामनाएं दी। चहल के इसी सवाल पर कुलदीप बोल्ड हो गए क्योंकि उन्हें अपने रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था। चहल ने उन्हें बताया कि उन्होंने अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। हालांकि पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से कुलदीप इसका जवाब बहुत अच्छा नहीं दे पाए।
Read More : श्रीलंका सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता!
200 विकेट लेना एक बड़ा टास्क है
कुलदीप में चहल की बात को सुना और कहा कि
“मुझे यह पता नहीं था बताने के लिए शुक्रिया। 200 विकेट लेना वाकई में बहुत बड़ा टास्क है अभी इसको कैसे एक्सप्लेन करना है क्या करूं मुझे नहीं पता। लेकिन 200 विकेट बहुत बड़ी चीज है और मैं इसे लेकर के बहुत प्राउडली फील करता हूं।”
अपने गेम प्लान पर की बात
वही कुलदीप ने इसके बाद अपने गेमप्लान पर भी बातचीत किया और कहा कि मैंने इतना कुछ प्लान नहीं किया था मेरा फोकस गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने का था। ईडन पर मैं बहुत अकेला हूं यहां की विकेट स्पिनर्स के लिए अच्छा नहीं होता। तो मेरी कोशिश थी कि हर गेंद गुड लेंथ पर रखूं या करूं ना देकर विकेट विकेट गेंदबाजी करो वहां से वेरिएशन करो यही मेरा प्लान था।
Read More : “संन्यास ले लो यार तुमसे विश्व कप जीतना नहीं हो पाएगा” श्रीलंका के सामने 216 रन बनाने में भी छुटा टीम इंडिया का पसीना तो भड़के फैंस, BCCI का बनाया मजाक