सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ भी वायरल हो सकता है। कभी वायरल चीजों पर लोग प्यार लुटाते हैं तो कभी गुस्सा करते हैं। सोशल मीडिया आपको स्टार भी बना सकता है और जमीन पर गिरा भी सकता है। इन दिनों एक वायरल वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे देखकर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस वीडियो में जो लड़का-लड़की दिख रहे हैं, उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।
These two are mom and son I don’t know what the lyrics are saying but this is weird pic.twitter.com/4430ms94IM
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 18, 2022
मां-बेटे की जोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल: बता दें, सोशल मीडिया पर एक गाने का वीडियो वायरल हो रहा है, ये गाना रोमांटिक है। इसमें एक लड़की और लड़के के बीच रोमांस दिखाया गया है। अब आप कहेंगे इसमें क्या बड़ी बात है। हमें भी ऐसा ही लगा था कि ऐसा क्या कर दिया इन दोनों ने। लेकिन असल बात है कि गाने में दिख रहे लड़का-लड़की असल में मां-बेटा है। जी हां, इस वजह से इन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। वायरल हो रहे गाने के वीडियो में कम उम्र का लड़का और हॉट की लड़की दिख रही है। दोनों कपल की तरह रोमांटिक पोज देते हुए गाने को फिल्मा रहे हैं।
Seriously such parent should be in jail… https://t.co/CDt2TngLM0
— R.A. (@REBELKAUR) September 18, 2022
सिर्फ यही नहीं दोनों के ऐसे ही कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सभी वीडियोज को रचना नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया जा रहा है, जहां पर रचना खुद को मां और साथ में लड़के को अपना बेटा बता रही हैं। इस अकाउंट के करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोवर्स हैं। अब इस बात से लोग हैरान है। गजब की बात ये है कि मां यानी रचना भी बेहद कम उम्र की लग रही है और बेटा भी।
@NCWIndia this is so inappropriate . This must be investigated as the kids might be forced to do this . This impacts the children’s mental health. They might be in trouble https://t.co/j4XQJQ3Ccy
— AntySkeptik (@AntySkeptik) September 19, 2022
कार्रवाई की हुई मांग: इन वीडियोज को देखने के बाद लोगों का कहना है कि रोमांस करते हुए मां-बेटे को शर्म नहीं आ रही है। सिर्फ यही नहीं लोग सोशल मीडिया पर दोनों को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो महिला आयोग से कार्रवाई की मांग तक कर डाली है।
बता दें, इस वीडियो में लड़का लड़की को गले लगाता है और किस करता है। दोनों का ऑनस्क्रीन ये प्यार लोगों को पसंद नहीं आ रहा। सभी का कहना है कि ये दोनों मां-बेटे के रिश्ते को खराब कर रहे हैं।
The post नाबालिग बेटे के साथ कर रही थी माँ गलत काम वीडियो हो गया इंटरनेट पर लीक, लोग कर रहे हैं अब थू-थू appeared first on Moto News.