भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाले 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत चार टेस्ट होना है. जब भी भारत में टेस्ट सीरीज होता है तो हमेशा स्पिनर का रोल सबसे अहम होता है. अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन और अक्षर के आगे कुलदीप यादव उनके लिए एक्स-फैक्टर साबित होने वाले हैं.
कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ छाए
कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उनको श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मौका मिला और इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 51 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलता दिलाई और साथ ही 10 रनों की नाबाद पारी भी खेली.
इस प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. कुलदीप के गेंदबाजी देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक बड़ी बात बोली है.
गौतम गंभीर ने कही ये बात
गौतम गंभीर ने कहा कि,
‘कुलदीप यादव हमेशा से वहां थे. यह सिर्फ उनके आत्मविश्वास की बात है. हमने रोहित शर्मा के बारे में जो कुछ भी देखा है, उसमें युवा गेंदबाजों को वह आत्मविश्वास देने की क्षमता है. अब समय आ गया है कि वे कुलदीप यादव के साथ बने रहें. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में काफी अहम होगी. यदि आप उसे शेड में रखते हैं और उसे एक दिवसीय प्रारूप खेलने नहीं देते हैं और आप उसे अचानक टेस्ट श्रृंखला के लिए लाते हैं, तो उसके पास अनुभव और फ्लो नही रहेगा.’
ALSO READ:क्विंटन डी कॉक पर भारी पड़ गया 50 लाख का ये खिलाड़ी केवल 40 गेंद में 82 रन बनाकर अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत
गौतम गंभीर ने दूसरे एकदिवसीय के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,
‘मुझे लगता है कि उसे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ तक हर 50 ओवर के प्रारूप का खेल खेलना चाहिए क्योंकि वह उस सीरीज़ में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाने वाला है. मेरे लिए, वह आर अश्विन, एक्सर से आगे एक्स-फैक्टर बनने जा रहा है.’
ALSO READ: मुकाबला जिताने के बाद भी कुलदीप को ड्रेसिंग रूम में सुनाई गई बातें, खुद किया खुलासा