कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया । जहां टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी का चयन करते हुए 39.4 ओवर में 215 रन बनाए तो वही भारतीय टीम ने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर इस सीरीज को अपने नाम किया। हालांकि भारत की जीत में कुलदीप यादव जीत के हीरो रहे उन्होंने एक के बाद एक श्रीलंका के तीन महत्वपूर्ण विकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सोशल मीडिया पर छाए कुलदीप यादव
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में चहल की जगह कुलदीप को रोहित ने मौका दिया और कुलदीप ने इस मौके को पूरी तरीके से बनाते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता
श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी का मोबाइल ना पेश करते हुए कुलदीप ने पहले ही स्पेल में मेहमान टीम के तीन सफल बल्लेबाज कुसल मेंडिस कप्तान दासुन शनाका का और चरित को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शनाका पहले वनडे में भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए दिखाई दिए थे। तो वहीं कुलदीप यादव ने आज खिलाड़ी को 2 रन भी नहीं बनाने दिए। वही कुसल मेंडिस को 34 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Read More : “अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए….”दूसरे मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों कही ये बात, जानिए
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
#kuldeepyadav should be dropped for taking 3 wickets in just 5 overs @BCCI @ImRo45 @imVkohli @hardikpandya7
— Nitin Shukla (@NitinShuklaIND) January 12, 2023
#kuldeepyadav should be dropped for taking 3 wickets in just 5 overs @BCCI @ImRo45 @imVkohli @hardikpandya7
— Nitin Shukla (@NitinShuklaIND) January 12, 2023
हमे तो अब डर लग रहा है #kuldeepyadav के परफॉर्मेंस देखकर फिर से ना बेंच पर बिठा दे। #INDvsSL
— John The Don (@JhonTheDon2_) January 12, 2023
Amazing spell by #KuldeepYadav has turned this match on its head !!
From 100-1, #SriLanka have slumped to 135-6 in 26 overs. #TeamIndia is now dominant in 2nd ODI !!! #INDvsSL https://t.co/VQhV79AR5z
— rajan mahan (@rajanmahan) January 12, 2023
Read More : “क्यों उनका करियर बर्बाद कर रहे हो….” इन 2 खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग 11 में न देखकर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार