तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आज खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पिछा करते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई.
श्रीलंका ने दिया था 216 रनों का लक्ष्य
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानाका ने दूसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो सिर्फ 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के शिकार बन गए.
वहीं दूसरी तरफ नाविंदु फर्नांडो ने जरूर एक अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका के पारी को संभाला. इसके अलावा श्रीलंकाई पारी में किसी के भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक नही निकला.
पिछले मैच के हीरो दासुन शानाका सिर्फ 2 बनाकर कुलदीप यादव के हाथों आउट हो गए थे. भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने एकदिवसीय क्रिकेट में 3 विकेट लेकर शानदार वापसी की है.
ALSO READ: ईडन गार्डन में कुलदीप यादव का कहर, पिछले मैच के शतकवीर कप्तान को मारा बोल्ड, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
भारत 4 विकेट से जीता
216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की कोई ठोस शुरुआत नही कर सकी. पिछले मैच में भारत के टाॅप ऑर्डर के बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतकीय और शतकीय पारी खेली थी. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21 और विराट कोहली सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच एक बढिया साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद अय्यर भी 5 चौको की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए.
एक वक्त भारत का स्कोर 86 रन पर 4 विकेट था. लेकिन हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई जिससे भारत मैच में वापस आ सका. केएल राहुल ने इस मैच में 64 रन बनाकर भारत को मैच जीता दिया. सीरीज का तीसरा मैच 14 तारीख को खेला जाएगा.
ALSO READ: फराह खान ने 8 साल छोटे लड़के से तीन बार की शादी, शाहरुख और गौरी खान ने किया था कन्यादान
भारत की जीत के बाद भी टीम इंडिया की खुली कलई
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 4 विकेट से 40 गेंद शेष रहते जरुर जीत लिया है, लेकिन भारतीय टीम की जीत के बाद भी टीम इंडिया की पोल खुल गई है. अब भारतीय बल्लेबाजों का ये प्रदर्शन देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि क्या ये टीम विश्व कप 2023 जीतने की हकदार है.
भारत की टीम 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह से लड़खड़ा गई ऐसे में टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है, जिसमे शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं.