भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज (IND vs SL) का पहला मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।
लेकिन इसी बीच श्रीलंका की टीम के लिए बुरी खबर आई है। श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दिलशान मदुशंका चोट की वजह से दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका बोर्ड ने दिलशान मदुशंका पर दिया अपडेट
दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर अपडेट दिया है। बोर्ड ने कहा है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनको लेकर फैसला किया जाएगा। हालांकि दिलशान का दूसरे वनडे में खेलना बहुत ही मुश्किल है। बोर्ड ने ट्वीट में लिखा,
“दिलशान मदुशंका का दायां कंधा वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान डिसलोकेट हो गया। वे एक्सरे और एमआरआई के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनको लेकर फैसला किया जाएगा।”
इस तेज़ गेंदबाज ने पहले वनडे में अपना डेब्यू किया था और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहले वनडे मैच में दिलशान ने 6 ओवरों में 43 रन देते हुए एक विकेट लिया था।
ALSO READ:IND vs SL: टीम इंडिया में क्या कर रहे हैं केएल राहुल? इन 2 खिलाड़ियों के आंकड़े हैं शानदार फिर भी राहुल द्रविड़ नहीं दे रहे मौका
चमिका करुणारत्ने की हो सकती है वापसी
श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने दूसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं। करुणारत्ने गुवाहाटी वनडे के टॉस से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। उनके ऊपरी होंठ पर चोट लगी थी और फिर उन्हे तीन टांके लगे हैं।
लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार वह दूसरे वनडे में खेल सकते हैं। उनका पहले वनडे में भी खेलना तय था अगर वे चोटिल ना होते। चमिका करुणारत्ने को लेके बोर्ड ने अपने बयान में लिखा,
“पहले वनडे के टॉस से ठीक पहले एक गेंद लगने से चमिका करुणारत्ने का ऊपरी होंठ चोटिल हो गया था। उन्हें तीन टांके लगे और टीम के मेडिकल स्टाफ की सिफारिश के अनुसार उन्होंने खेल में भाग लिया। उनके दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।”
ALSO READ: ‘मुझे यकीन है उसका टाइम जरुर आएगा’, टीम इंडिया में सौतेला व्यवहार झेल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, रोहित-द्रविड़ को दिखाया आईना