भारत को इस साल के फरवरी मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया स्क्वॉड क्या रहने वाली है
यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो उस समय टीम इंडिया से बाहर है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह मिलेगी या नहीं।
रणजी ट्रॉफी में गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला
Prithvi Shaw 300 runs in 326 balls (41×4, 2×6) Mumbai 488/2 #ASMvMUM #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/dMfbUYctOQ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2023
मुंबई के बेहतरीन बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में आसन के खिलाफ शानदार पारी खेली । पृथ्वी शॉ ने 383 गेंदों का सामना करते हुए 379 रन बनाए । हालांकि इससे पहले भी पृथ्वी ने अपने बल्ले से कई बार कमाल दिखाया है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते कई बार सोशल मीडिया पर भी इसका जिक्र कर चुके हैं
साल 2021 में खेला था भारतीय टीम के लिए मुकाबला
बात अगर पृथ्वी की करें तो लंबे वक्त से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर टी-20 और वनडे मुकाबले खेलते हुए देखा गया था टेस्ट मैच में तो वह 2020 के बाद से जगह नहीं बना पाए हैं।
आखिरी बार वह टीम इंडिया के लिए एडिलेड के ग्राउंड पर खेलते हुए दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने 36 रन बनाए थे। उसके बाद से ही लगातार खिलाड़ी के फिटनेस टीम के सिलेक्शन में रोड़ा बन रही है, लेकिन एक खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल खेल रहे हैं।
Read More : शानदार प्रदर्शन के बाद भी राजनीति का शिकार हुए ये 2 भारतीय खिलाड़ी, रोहित और राहुल द्रविड़ नहीं दे रहे प्लेइंग 11 में मौका
पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर
बात अगर पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक पास टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 9 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं वहीं छह वनडे मुकाबले खेलते हुए खिलाड़ी के नाम पर 179 रन दर्ज है। हालांकि पृथ्वी टी 20 में ने एक भी रन नहीं बना पाए टेस्ट के जरिए अपने इंटरनेशनल की शुरुआत की थी
लेकिन खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन दिखा पाना बाकी है। वहीं घरेलू क्रिकेट मैचों की यह पहली ट्रिपल सेंचुरी है इससे पहले फर्स्ट क्लास में उनका सबसे ज्यादा स्कोर 202 रनों का रहा हैं।
Read More : भारत की जीत में भी विलेन बना ये खिलाड़ी, पहले मैच में ही खुल गई पोल, विश्व कप 2023 में मौका मिलना मुश्किल!