भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुरूवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है, जबकि श्रीलंकाई की टीम ने भी 2बदलाव किया है।
मैच जीतकर सीरीज़ जीतना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय कोलकाता में खेले जा रहे इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। भारतीय टीम ने पिछले मैच मेहमानों को 67 रनों से पटखनी दी थी। भारतीय कीम चाहेगी इस मैच में भी वह अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराए है।
इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर होगी। पिछले मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका था जबकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया था। दोनों ही ओपनरों अपने अपने शतकों से चूक गए थे। लेकिन इस बार कोलकाता के ईडन गार्डन में चाहेंगे कि दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैच की गलतियों को न दोहराए और अपने अपने शतक पूरा कर भारतीय टीम को एक जोरदार शुरूआत दे।
ALSO READ: किसने कहा “रोहित शर्मा को हटाकर अगर इस खिलाड़ी को बनाया जाए कप्तान तो भारत बन सकता है विश्व विजेता”
अब तक 5 बार हुआ ईडन गार्डन में आमना – सामना
वही आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब कोलकाता के ईडन गार्डन में पांच बार आमना – सामाना हुआ है। जहां भारतीय टीम ने 3 बार बाजी मारी है जबकि श्रीलंकाई टीम ने एक बार बाजी मारी है। वही एक बार मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैच में भी हमें हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
श्रीलंका टीम – अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुशल मेंडिस, धनजंय डी सिल्वा, चरिथ असंलका, दासुन शनका (कप्तान), चमिका करूणारत्ने, वानिंदु हंसरंगा, कासुन रजिथा, लहिरू कुमारा और दुनिथा वेललेज
ALSO READ: “जब लगे सब खत्म हो रहा है 2 कदम पीछे हट जाओ” टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज हो रहे सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने दिया ये सलाह