क्रिकेटिंग गलियारे में एक सवाल पर पिछले कई सालों से बहस चल रही है. सवाल है; सचिन तेंदुलकर ज्यादा महान बल्लेबाज है या फिर विराट कोहली. अब इस सवाल पर एक और मत शामिल हो गया है. मत है पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का. आइए इस लेख में जानते है कि सौरव गांगुली ने क्या कहा था.
सौरव गांगुली ने कही ये बात
सौरव गांगुली ने एक प्रोमोशन इवेंट के दौरान कहा कि,
‘एक मुश्किल सवाल है. कोहली शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऐसी कई पारियां खेली हैं, 45 शतक ऐसे ही नहीं होते. वे स्पेशल टैलेंट हैं. ऐसे भी मौके होंगे, जब वे रन नहीं बना पाएंगे, लेकिन वे एक स्पेशल खिलाड़ी हैं.’
आप से बता दें कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जड़ा था. विराट कोहली का अब एकदिवसीय क्रिकेट में 45 शतक हो गया है. वही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49 शतक लगाया है जो कि अभी तक का सबसे ज्यादा है. वहीं ओवरऑल सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाया है और इस लिस्ट में भी विराट कोहली दूसरे स्थान पर है.
विराट कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 शतक लगाया है. विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तो आराम से तोड़ सकते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
ALSO READ:ICC ODI Ranking में हुआ बड़ा फेरबदल रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को हुआ फायदा, ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज
गौतम गंभीर ने भी दिया था बयान
गंभीर ने सचिन तेंदुलकर से विराट की तुलना करने पर फैंस को कड़ी फटकार लगाई है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना हो ही नहीं सकती.
सचिन-विराट वाले मसले पर बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा था कि,
‘सचिन तेंदुलकर कभी 5 फील्डर के साथ नहीं खेले (मतलब उनके टाइम में पावरप्ले नहीं होता था) सचिन ने जिस दौर में खेला वो विराट के दौर से बिल्कुल ही अलग था. हालांकि, विराट कोहली मॉर्डन डे ग्रेट हैं इस बात में कोई शक नहीं है.’
ALSO READ: “अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए….”दूसरे मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों कही ये बात, जानिए