पृथ्वी शाॅ ने मुबंई के तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने इस पारी 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रनों की पारी खेली है. मैच के बाद पृथ्वी शाॅ ने एक बड़ा बयान दिया है, जहाँ उन्होंने कहा है कि मैं मैच के दौरान आउट नही था मुझे गलत आउट दिया गया था.
आप से बता दें कि पृथ्वी शाॅ को 379 रन पर रियान पराग ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.
पृथ्वी शाॅ ने अंपायर पर लगाया गंभीर आरोप
दिन का खेल खत्म होने के बाद पृथ्वी शाॅ ने कहा कि,
‘मैं आउट नहीं था और 400 बना सकता था’,
रणजी ट्रॉफी में दूसरे दिन के बाद पृथ्वी शॉ ने अफसोस जताते हुए कहा.
पृथ्वी शॉ आगे कहते हैं कि,
‘यह वास्तव में अच्छा लगता है. मैं वह 400 बना सकता था. मुझे लगता है कि मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन यह समय की बात थी, क्योंकि बड़े रन नहीं आ रहे थे. मैंने सोचा, मुझे बीच में खुद को और समय देना चाहिए, धैर्य दिखाना चाहिए और ट्रैक को इसकी जरूरत थी.’
पिच के बारे में बोलते हुए शाॅ ने कहा कि,
‘पिच ने शुरुआत में सीम मूवमेंट की पेशकश की और फिर जैसे-जैसे ओवर आगे बढ़े, यह नीची रहने लगी.’
ALSO READ: IND vs SL: केएल राहुल की टूकटूक पारी से मिली जीत के बाद खुली टीम इंडिया की पोल, इस सीरीज के साथ ही इन 3 खिलाड़ियों का वनडे टीम से कटेगा पत्ता!
अजिंक्य रहाणे के बारे में क्या बोल गये पृथ्वी शाॅ
इस मैच में पृथ्वी शाॅ के साथ मुबंई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार शतक लगाया था. रहाणे के साथ पृथ्वी शाॅ ने एक लंबी पारी साझेदारी की थी. उनके बारे में बोलते हुए शाॅ ने कहा कि
‘रहाणे के कद के खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा लगता है. उनको इतना अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. इस मुंबई पक्ष के आसपास उनकी मात्र उपस्थिति हमें ऊपर उठाती है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं और सीखता हूं जब कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आता है और हमारे साथ खेलता है.’
ALSO READ: “संन्यास ले लो यार तुमसे विश्व कप जीतना नहीं हो पाएगा” श्रीलंका के सामने 216 रन बनाने में भी छुटा टीम इंडिया का पसीना तो भड़के फैंस, BCCI का बनाया मजाक