भारत और श्रीलंका की टीमें दूसरा वन-डे मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है। मैच में श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टाॅस हार गए हैं। उन्होंने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है। उन्होंने सिर्फ युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया।
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बाहर होने पर जताई नाराजगी
इस मैच में एक बार फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मैदान से बाहर बैठना पड़ा है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अंतिम अंतिम पारियों में शतक लगाया था। लेकिन शानदार फॉर्म के बाबजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। जिससे भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आ रहा है।
फैंस ने अपनी नाराजगी ट्वीटर पर दिखाई। जहां कई फैंस ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के लिए ट्वीट किए। एक यूजर्स ने लिखा, “सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के लिए साॅरी फील करता हूँ। यह सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट में ही हो सकता है।” तो वही एक और अन्य यूजर्स ने लिखा के एल राहुल को मौका मत दो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दो।
https://twitter.com/Professor_vk_/status/1613399753114681345?t=36lX6fqFyM0IAnIYfNrXow&s=19
Kl rahul ko mat chance do, suryakumar yadav aur ishan kishan ko chance do
— Rajesh Jadhal (@RajeshJadhal) January 12, 2023
ALSO READ:न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी तक नहीं हुआ Team India का ऐलान, इस बात को लेकर फंस गया है पेंच
दोनों खिलाड़ियों को बताया राजनिति का शिकार
वही आपको बता दें कि जब पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर किया गया। तो कई लोगों ने उन्हें राजनीति का शिकार बताया और कहा था कि यह दोनों खिलाड़ी राजनिति का शिकार हुए हैं। अब एक बार फिर फैंस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले को राजनिति का हिस्सा बताया।
एक यूजर्स ने लिखा
“भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के साथ राजनिति क्यों कर रही है। भारतीय टीम के एल राहुल जैसे खिलाड़ी को लगातार मौके दिए जा रही है जबकि सक्षम खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए रखा रहा है। ये किस तरह की विश्व कप की तैयारियां हो रही है।”
ALSO READ: 39.4 ओवर में सिर्फ 215 रनों पर सिमटी श्रीलंका टीम, कप्तान दासुन शनाका ने बताया क्यों पहले बल्लेबाजी करने का लिया था फैसला
What politics is BCCI playing with Ishaan Kishan and Suryakumar Yadav. To keep a worthless player KL Rahul in the playing 11 even after repeated poor performances and to fill water with an informed player, what is the preparation of wc, this has become too much.#boycottBCCI
— Nagendra Tiwari Np (@Nagendr78967438) January 12, 2023
कुछ फैंस ने इसे नेपोटिज्म भी बताया।
@BCCI
What is your parameters for team selection.@ShreyasIyer15 and @klrahul is your team without such bad performance.
Great batsman #SuryakumarYadav is out.
Nepotism or Damadism . Kya chal rha h bhai
— Sandeep Yadav (@Sandyshana007) January 12, 2023
आज भी #IshanKishan और #SuryakumarYadav को #Playing11 में जगह नहीं मिली! ये klrahul कब तक खेलते रहेंगे टीम में बिना कुछ किये. यह 30-40 रन बना के भी इनको टीम में जगह मिल जाती है! जो #century #doublecentury मार रहे है वो टीम से बाहर @BCCI #INDvSL #2ndODI https://t.co/SDPZmeXuAB pic.twitter.com/JN1TQFDUL9
— Mohd Nurullah Alam (@alam_nurullah) January 12, 2023
Why suryakumar yadav and ishan kishan not choose in playing 11 against the srilanka 2nd odi. They are running in a good form
— shorya vyas (@Shoryavyas79) January 12, 2023