रोहित शर्मा: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। जहां मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने लगातार दूसरी बार टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। श्रीलंका की ओर से इस मैच में नाविंदु फानोड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव देखने को मिला है। जहां युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।
रोहित शर्मा ने कहा अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार सीरीज टाॅस हारे। वें पहले वनडे मैच में भी टाॅस हार गए थे। रोहित शर्मा ने आज का टाॅस हारने के बाद कहा,
‘मैं दुविधा में था। इसलिए अच्छा हुआ कि श्रीलंका टाॅस जीता है। हम पिछली बार जिस तरह से खेले थे, उसके कारण पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन इस मैदान को देखते हुए मैं फील्डिंग करना चाहते थे।’
उन्होंने विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कहा,
‘कुल मिलाकर हम एक टीम के रूप में सुधार देखना चाहते हैं, विशेष रूप से कुछ भी नहीं दिक्कत नहीं। हमने अतीत में जो किया है वह अतीत में है, हमें आगे देखने और बेहतर करने की जरूरत है। मुझे यहां खेलना पसंद है, यहां के दर्शक भी ऊर्जावान हैं और इससे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है। लेकिन यह अतीत में है, मुझे नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है।”
ALSO READ:श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम में किए 2 बड़े बदलाव, रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की दी कुर्बानी
युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप को मिला मौका
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद वें तुरंत मैदान के बाहर चले गए थे, जिसके बाद उस समय तो चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। लेकिन आज मैच के पहले सुबह पता चला कि वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जिसके कारण इस मैच में कुलदीप यादव को मौका मिला है।
कुलदीप यादव अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्हें न ही बांग्लादेश और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में मौका मिला था। जिसके बाद उन्हें अब मौका मिलने जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि वें इस मौके का कितना फायाद उठा पाएंगे।
ALSO READ: “जय शाह सर…..” 379 रनों की पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने जय शाह के लिए बोल दी ये बड़ी बात