खेल के मैदान पर अक्सर कई खिलाड़ी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिन्हें हमेशा के लिए याद रखा जाता है. भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका को लेकर जो खेल भावना दिखाई, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस निर्णय पर एक बहुत बड़ा बयान देते हुए नाराजगी जाहिर की है.
इस वजह से हुआ बवाल
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला खत्म होने वाला था जब दसुन शनाका 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद शमी ने उन्हें माकडिंग रन आउट कर दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए आउट होने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान को वापस बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर बुला लिया, जिसके बाद वह अपना शतक पूरा कर सकें और बाद में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को धन्यवाद भी दिया.
आकाश चोपड़ा ने कहीं यह बात
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि
“नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट के इस फैसले पर किसी एक खिलाड़ी का नहीं बल्कि पूरे टीम का स्टैंड एक ही होना चाहिए. आपको बतौर टीम इस बारे में फैसला करना चाहिए कि आपको ऐसा रन आउट लेना है या नहीं.”
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा खेल भावनाएं का जो बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया है उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है जहां खुद श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा को धन्यवाद किया.
ALSO READ: रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं पृथ्वी शॉ, सचिन भी नहीं कर सके हैं ये कारनामा
मोहम्मद शमी के साथ हुआ गलत
आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर जो बयान दिया उसे लेकर यह स्पष्ट समझा जा सकता है कि भले ही दसून शनाका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपने फैसले को वापस लेकर खेल भावना का परिचय दिया. वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी का क्या जिन्होंने रन आउट किया.
आप किसी खिलाड़ी को दरकिनार कर अपना फैसला बदल नहीं सकते. यही कारण है कि एक टीम की तरफ आपको इस मुद्दे पर अपना फैसला साफ कर देना चाहिए.
ALSO READ: 6 6 6 6 ….4 4 4 4 4 4….नहीं थम रहा ऋतुराज नाम का तूफान, वनडे स्टाइल में 195 रन बना द्रविड़ और हार्दिक को दिखाया आइना