पृथ्वी शाॅ ने रणजी ट्राॅफी में तिहरा शतक लगाकर धमाल मचा दिया है. इस समय हर तरफ पृथ्वी शाॅ की ही बात हो रही है. पृथ्वी शाॅ ने मुबंई के तरफ खेलते हुए 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रनों की विशाल पारी खेली. आप से बता दें कि लंबे समय से पृथ्वी शाॅ भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई चयनकर्ता लगातार पृथ्वी को नजरअंदाज करते हुए आ रहे हैं.
पृथ्वी शाॅ का रिकॉर्ड
पृथ्वी शाॅ के इस तिहरे शतक के बाद से वह लीजेंड्स के केटेगरी में शामिल हो गए है. पृथ्वी शाॅ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए है रोहित शर्मा और सहवाग के साथ टी-20 इंटरनेशनल में शतक, लिस्ट-ए में दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बना गए है.
पृथ्वी शाॅ ने इस तिहरे शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. बी.बी निंबालकर के बाद पृथ्वी शाॅ ने अब दूसरे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बना लिए है.
आप से बता दें कि निंबालकर ने एक पारी में 443 रन बनाया था, जो आज तक रिकॉर्ड बना हुआ है. संजय मांजरेकर ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 377 रन नाबाद बनाया था, उसका भी रिकॉर्ड पृथ्वी शाॅ ने तोड़ दिया है.
ALSO READ: IND vs SL: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ चोटिल, दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल
पृथ्वी शाॅ का कैरियर
पृथ्वी शाॅ ने अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 42 की औसत से 339 रन बनाया है. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 6 मैचों 31 की औसत से 189 रन निकले हैं. आईपीएल में पृथ्वी शाॅ दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलते है जहाँ उन्होंने 63 मैचों में 1588 रन बनाया है.
श्रेयस अय्यर जो कि पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे उन्होंने पृथ्वी शाॅ की इस पारी की बहुत सराहना की है. श्रेयस अय्यर ने ट्विटर पर पृथ्वी की फोटो को साक्षा करते हुए लिखा है कि पृथ्वी शाॅ एक चैंपियन बल्लेबाज है.
ALSO READ: IND vs SL: क्या सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिलेगा दूसरे वनडे में मौका? ये है कप्तान रोहित शर्मा का फैसला