भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया है. वही दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर के 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने सारी रणनीति तैयार कर ली है और अब वह टीम इंडिया (Team India) में एक शानदार खिलाड़ी की वापसी करवा सकते हैं, जिन्होंने कई मौके पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और हैट्रिक भी ले चुके हैं. अगर यह टीम में शामिल होते हैं तो फिर श्रीलंका के बल्लेबाजों की खैर नहीं.
रोहित शर्मा चलेंगे यह चाल
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चाइना मैन कुलदीप यादव है जिन्हें रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इस खिलाड़ी के अंदर अपने कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका के बल्लेबाजों को पूरी तरह तहस-नहस करने की क्षमता है.
इतना ही नहीं टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में दो-दो हैट्रिक लेकर एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज किया है.
अब श्रीलंका की खैर नहीं
अगर रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को मौका देते हैं तो यह तय है कि यजुवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, क्योंकि पहले मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करके केवल एक विकेट हासिल किया है. ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी को शामिल करके एक बड़ी चाल चल सकते हैं.
कुलदीप यादव ने अभी तक 10 वनडे मैच खेलते हुए 14 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 2-2 हैट्रिक शामिल है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी की है.
ALSO READ:दूसरे वनडे में टीम इंडिया में होगी श्रीलंका के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री! कप्तान रोहित चलेंगे ये खतरनाक चाल
दूसरे वनडे के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक
ALSO READ: IND vs SL: “मै गेंद को दूर मार सकता था, लेकिन……” 48.1 ओवर पर मोहम्मद शमी ने विराट कोहली से कही ऐसी बात नहीं रुकी किंग कोहली की हंसी