भारत और श्रीलंका की टीमें गुरूवार को दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें इस मैच के लिए अभ्यास करे बिना सीधे दूसरे वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगी। भारतीय टीम यहां पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है, टीम दूसरा वनडे मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स – 1 पर अंग्रेजी में, स्टार स्पोर्ट्स – 3 पर हिंदी में, स्टार स्पोर्ट्स 4 और 5 पर तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं। साथ ही आप टेलीविजन पर डीडी स्पोर्ट्स पर यह मैच लाइव देख सकते हैं।
यदि आप मोबाइल फोन, कम्प्यूटर या लैपटॉप पर मैच देखते हैं तो आप यह मैच हाॅट स्टार पर लाइव देख सकते हैं। यह मैच हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु सहित कई विभिन्न भाषाओं में आप लाइव मैच देख सकते हैं। हाॅटस्टार पर इस मैच का ब्रॉडकास्ट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
ALSO READ:IPL 2023: 4 चतुर ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरेंगे केएल राहुल, LSG की बेस्ट प्लेइंग XI, ट्रॉफी जीतना पक्का!
भारत ने जीता था पहला मैच
वही आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेले गए पहले वन-डे मैच में भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत हासिल की थी। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए थे। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 113 रनों की पारी खेली थी।
जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनका ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनकी यह पारी श्रीलंका की जीत के लिए ना काफी थी। मैच में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।
ALSO READ:शानदार प्रदर्शन के बाद भी राजनीति का शिकार हुए ये 2 भारतीय खिलाड़ी, रोहित और राहुल द्रविड़ नहीं दे रहे प्लेइंग 11 में मौका