कल भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हुआ जिसमे भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. भारत मैच तो जीत गया लेकिन अब लग रहा है फैंस को खूश करने के लिए वह काफी नही था. भारतीय फैंस इस समय भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं.
सबका सवाल बड़ा सरल है कि आखिर भारतीय टीम में ईशान किशन और सुर्यकुमार यादव को मौका क्यों नही मिला. आइए इस पर सिलसिलेवार ढंग से बात करते हैं.
ईशान किशन को क्यों नही मिला मौका
ईशान किशन अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर आ रहे हैं. लेकिन फिर भी उनको पहले मैच में मौका नही दिया गया जिससे उनके फैंस बहुत नाराज हैं. लेकिन फैंस को समझना चाहिए कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच के सामने इसके शिवा कोई रास्ता नही था.
शुभमन गिल पिछले 10 पारियों में 73 की औसत से रन बनाते आ रहे हैं और अगर उनको टीम से बाहर किया जाएगा तो वह भी तर्कसंगत नही होगा. वैसे भी सलामी बल्लेबाज के अलावा भारतीय टीम में ईशान किशन और कही फिट भी बैठते इसलिए उनको टीम से बाहर रखा गया.
सूर्यकुमार यादव क्यों रहे बाहर
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इस साल का पहला शतक लगाया था. उसके अगले ही मैच में सूर्यकुमार यादव को ड्राॅप कर दिया गया. इस लिए सूर्यकुमार के फैंस भी खूब हो-हल्ला मचा रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा का तर्क यह है कि जब चार नम्बर पर श्रेयस अय्यर शानदार फाॅर्म में है और वह लगातार भारत को जीता रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने पिछले 13 मैचों में 6 अर्धशतक, 1 शतक समेत 49 और 44 की रन की पारियां भी खेली है. वही पिछले 10 पारियों में सुर्यकुमार यादव 30 की औसत से रन बना रहे हैं.
ALSO READ: राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ मनाया 50वां बर्थडे, विराट कोहली और रोहित शर्मा नही आए नजर
टीम में केएल राहुल क्या कर रहे हैं
क्रिकेट फैंस का मानना है कि केएल राहुल को टीम से निकाल देना चाहिए जिससे ईशान किशन और सुर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल जाए. लेकिन समझना यह पड़ेगा कि सुर्यकुमार विकेटकीपर बल्लेबाज नही है इसलिए वह केएल राहुल के जगह पर खेल नही सकते.
ईशान किशन का सलेक्शन एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ही हो सकता है और एकदिवसीय मैच में केएल चार नम्बर पर बल्लेबाजी करते है.
ALSO READ:क्या रद्द होगा भारत-श्रीलंका का दूसरा वनडे मैच? कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम, जानिए डिटेल्स