टीम इंडिया को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही घरेलू सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी 18 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है। उसमें टर्निंग पिचों को ध्यान में रखते हुए 4 स्पिनरों को जगह दी है। भारत के खिलाफ किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको बताते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल चार स्पिनर
Australian squad for the India Test series:
Cummins (C), Smith, Warner, Agar, Boland, Carey, Green, Hazelwood, Handscomb, Head, Khawaja, Labuschagne, Lyon, Murphy, Renshaw, Starc, Swepson, Lance Morris.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2023
दरअसल भारतीय टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम ने चार स्पिनर्स को जगह दी है। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी धूम मचाई थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर अगर नजर डालें तो टॉड मर्फी, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और नाथन लियोन स्पिन बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स ने एडम जैंपा के मुकाबला टॉड मर्फी को तवज्जों दी हैं।
भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
Read More : इंजरी से परेशान हार्दिक पंड्या की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के बैकअप टी20 कप्तान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पूरा शेड्यूल
9-13 फरवरी: पहला टेस्ट
17-21 फरवरी: दूसरा टेस्ट
1-5 मार्च: तीसरा टेस्ट
9-13 मार्च: चौथा टेस्ट
17 मार्च: पहला वनडे
19 मार्च: दूसरा वनडे
22 मार्च: तीसरा वनडे
Read More : जडेजा ने चुने विश्व कप 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिन्हें टीम इंडिया में मिलेगा मौका, इस घातक गेंदबाज को किया बाहर