बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बीते दिन काफी सदमे भरे रहे। सिंगर केके अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए। केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे। प्रोग्राम खत्म होने के कुछ समय बाद ही उन्हें तबीयत खराब लगी जिससे उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद ही डॉक्टरों ने बता दिया कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। ये खबर जैसे ही मीडिया में आई चारों तरफ हंगामा मच गया। फैंस के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर केके को अचानक ये क्या हो गया। डॉक्टरों से पता चला कि उन्हें दिल के रुकने की वजह है। उनके इस तरह चले जाने के बाद से अब विंदू दारा सिंह ने चौंकाने वाली बात कही है।
केके को लेकर विंदू ने कही ये बात: विंदू ने कहा कि केके के सीने में दर्द हो रहा था लेकिन उसे लगा कि एसिडिटी होगी तो ये गलत है। अगर आपकी बॉडी कुछ बोल रही है कि गड़बड़ है तो गड़बड़ है। उसे अगर दर्द हो रहा था तो वो तुरंत अस्पताल चला जाता तो ठीक हो जाता। विंदू ने कहा- प्लीज आप सबसे कह रहा हूं मैं, अगर आपका शरीर आपको बता रहा है कि कहीं तकलीफ है तो उसे ठीक कीजिए। आप अपनी बॉडी को टैंपल कह लीजिए या जो मर्जी हो कह लीजिए लेकिन ये इतनी कॉम्प्लेक्स मशीनरी है जिसे कोई नहीं समझ सकता। विंदु के अनुसार यही सब सिद्धार्थ के साथ भी हुआ होगा। मगर वो इसे समझ नहीं पाए। आइए बताते हैं आगे विंदु दारा सिंह ने और क्या कहा –
आगे उन्होंने कहा- जैसे केके की बॉडी उससे कह रही थी गड़बड़ है, वो पसीना पोछ रहा था, उसे गर्मी लग रही थी, लोगों की भीड़ थी, उसके सीने में दर्द भी हो रहा होगा लेकिन वो सोच रहा था कि इतने लोग है मैं परफॉर्म करूं। ये एक्टर, सिंगर्स, रेसलर की लाइफ है वो लोग सोचते हैं कि हमने इनसे पैसे लिए हैं हमें इनके लिए परफॉर्म करना है। मैं आप सभी से विनती करता हूं कि रात में सोते समय अपने शरीर से बात करें कहीं दर्द हो तो देखें उसे ठीक करें।
हेल्थ पर ध्यान दें सभी- विंदू: विंदू ने कहा अगर केके चाहता तो सबको बता सकता था। उसे थोड़ा सा एहसास होने लगा था। वो चाहता तो बस ऐसे बोल देता कि थोड़ी देर रूक जाते हैं मुझे तबीयत सही नहीं लग रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी यही हुआ। उसे चेस्ट में पेन हुआ, उसे हार्ट अटैक आ रहा था लेकिन उसे लगा कि एसिडिटी है तो ये गलत है। अगर कुछ भी आपके शरीर में खराब होगा तो आपकी बॉडी आपको बताएगी। उसे समझना होगा।
आगे विंदू ने कहा कि- आपका शरीर हमेशा आपको बताता है कि क्या खराब है, लीवर, किडनी पेट सब चीज के बारे में आपका शरीर आपको बताता है। सबसे जरूरी है एक्सरसाइज करना। जिम के लिए टाइम जरूर निकालें। कोविड के बाद से चीजें बहुत बदली हैं औऱ उसका असर इन पर भी आ ही रहा है। अपनी सेहत का जरूर ख्याल रखें। सबसे ज्यादा जरूरी बस यही है। बता दें कि 31 मई को केके कोलकाता में एक लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे जिसके कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
The post सिद्धार्थ शुक्ला की मौ’त के साल भर बाद विंदु दारा सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बोले – उसे पता था फिर भी… appeared first on Moto News.