भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम अपने पुराने रंग में नजर आई। भारत के दो प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म में नजर आए। जहां विराट कोहली ने 113 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने शानदार 83 रनों की पारी खेली। दोनों की पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए और श्रीलंका की टीम को 374 रनों का लक्ष्य दिया।
सूर्यकुमार यादव बने राजनीति का शिकार
इस पहले वनडे मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी सहित कई बड़े खिलाड़ियों ने वापसी की। उनकी वापसी के साथ भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों का इस मैच से पत्ता कट गया। इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मैच से बाहर बैठना पड़ा है।
मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव गजब के फॉर्म में है। उन्होंने अपने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी पारी उस पारी सभी ने काफी तारीफ की थी।
उनके इस प्रदर्शन अए के बाबजूद इस मैच में बाहर बैठना पड़ा। जिसके कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम मैनैजमेंट की निंदा की। कई लोगों ने इसे राजनीति भी बताया।
ALSO READ:IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले मुकेश अंबानी ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, अब FREE में देख सकते हैं पूरा IPL, जानिए कैसे
ईशान किशन के नाम हुआ आनोखा रिकॉर्ड
वही आपको बता दें कि इस मैच में ईशान किशन को भी बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शानदार 210 रनों की पारी खेली थी। वें भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे।
उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस मैच में बाहर बैठना पड़ा। लेकिन इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद भी ईशान किशन को बाहर किया गया। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला। ईशान किशन के बाहर होने के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वें भारत की ओर से दोहरा शतक लगाकर भी अगले मैच में ड्रॉप होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
ALSO READ:सौरव गांगुली ने किया आधिकारिक घोषणा, ऋषभ पंत नहीं होंगे आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान!