भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है, हालांकि सीरीज के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेलनी है, लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है दरअसल टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गया है। कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं पूरी डिटेल।
टीम इंडिया के पर टूटा दुखों का पहाड़
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे, उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान भी पीठ में जकड़न की शिकायत थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया।
अब खबर आ रही है कि बुमराह चोट की वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मैच विनर का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।
टीम इंडिया से लंबे समय के लिए बाहर हुए जसप्रीत
दरअसल ईएसपीनएन क्रिकइंफो एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें कम से कम 3 हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के अलावा बाकी सारे मुकाबलों को मिस कर सकते हैं।
हालांकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से सीरीज की शुरुआत करनी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से की जाएगी।
Read More : रोहित शर्मा बने इस खिलाड़ी के बर्बाद होते करियर की वजह! अपनी कप्तानी में कभी नहीं दी भारतीय टीम में जगह
बीसीसीआई नहीं लेना चाहती रिस्क
दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर के बीसीसीआई किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है और भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में भी भाग लेना है। जिसको मध्य नजर रखते हुए बीसीसीआई बुमराह को इन बड़े टूर्नामेंट के लिए बचाकर रख रही है।
Read More : पहले एकदिवसीय मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर