फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में बनती हैं जिनमें कई बार कलाकारों को अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए कुछ हटकर करना पड़ता है। अपने रोल को ऑथेंटिक बनाने के लिए कलाकार नई नई चीजें भी सीखते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो ये वो काम भी कर जाते हैं जो करना इनके लिए भी आसान नहीं होता है। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब किसी रोल के लिए कलाकार ने कपड़े तक उतार दिए हों। कई बार कंटेंट के लिहाज से कलाकारों को कम कपड़े पहनने होते हैं जो दर्शक काफी पसंद भी करते हैं।
ऐसे में कलाकार कम कपड़े पहनने यहां तक की बिना कपड़ों के ही काम करने के लिए मान जाते हैं। ऐसा सिर्फ हीरोइन ही नहीं करती बल्कि हीरो भी करते हैं। बहुत सी फिल्में ऐसी रही हैं जिसमें अपने रोल को सटीक साबित करने के लिए स्क्रिप्ट की डिमांड पर कलाकारों ने बेहद कम कपड़े या बिना कपड़े के भी शूटिंग की है। तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में।
रणबीर कपूर: रणबीर लाखों दिलों की धड़कन हैं। आज भले ही वो आलिया भट्ट के पति बन चुके हों लेकिन फैंस के बीच आरके का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है लेकिन हमेशा से कुछ हटकर ही रोल निभाए हैं। रणबीर ने अपनी डेब्यू फिल्म सावरिया में ही एक गाने में ऐसा सीन किया था। दरअसल ‘जब से तेरे नैना गाने’ में रणबीर ने टॉवल डांस किया था जहां एक पल के लिए वो अपना टॉवल भी नीचे गिरा देते हैं। उनके इस गाने की जबरदस्त चर्चा हुई थी।
आमिर खान: आमिर को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है। वो जो भी रोल करते हैं वो बेहद दमदार और यूनीक होता है। वैसे तो आमिर पारिवारिक फिल्में ही करते हैं लेकिन फिल्म पीके के लिए उन्होंने भी कपड़ों का त्याग कर दिया था। आमिर फिल्म पीके के एक सीन में सिर्फ रेडियो पहने नजर आए थे। उनकी ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी और करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जॉन अब्राहम: जॉन के गुड लुक्स की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उनके जैसी बॉडी पाने के लिए लड़के दिन रात मेहनत करते हैं। जॉन भी अपने रोल्स को काफी गंभीरता से लेते हैं और उसके लिए वो किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। फिल्म न्यूयॉर्क के एक सीन में जॉन बिना कपड़ों के नजर आए थे। उनकी दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया था। फिल्म दोस्ताना में भी वो स्किन शो करते नजर आए थे।
राधिका आप्टे: नेटफ्लिक्स क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। राधिका अपने रोल्स इतनी बखूबी निभाती हैं कि उनके साथ फिल्म में मौजूद हीरो की कला कम लगने लगती हैं। राधिका इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्री हैं और हमेशा अपने दिल की सुनती हैं। फिल्म पार्च्ड में कहानी की डिमांड पर राधिका बिना कपड़ों के नजर आई थीं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
The post इन स्टार्स ने पार की मर्यादा की सभी हदें, चंद रुपयों के लिए सबके सामने निकाल दिए अपने सारे कपड़े appeared first on Moto News.