इस समय भारत में सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी चल रहा है। इस टूर्नामेंट में रोजाना कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर सभी को खासा प्रभावित कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही दमदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है छत्तीसगढ़ के स्पिनर रवि किरन ने, जिन्होंने झारखंड के खिलाफ 5 विकेट झटकर सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
झारखंड की तोड़ी कमर
रवि झारखंड के खिलाफ मंगलवार को खेलते हुए 13.1 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके। उनके इस प्रदर्शन के कारण झारखंड की पूरी टीम 103 रन पर ही आलआउट हो गई। रवि की गेंदबाजी के आगे झारखंड के बल्लेबाज पस्त नजर आए।
रवि ने झारखंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर हासिल कर अपने करियर में पांचवां विकेट हाॅल किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 280 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। वें रणजी ट्रॉफी के लीडिंग विकेट टेकर की सूची में शामिल हो गए हैं।
ALSO READ:IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, 18 सबसे घातक खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया है मौका
छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज भी हुए ढेर
आपको बता दें कि मैच में झारखंड की टीम छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी के आगे पस्त नजर आयी।उनकी पूरी टीम 32.1 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। झारखंड के सात बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। उनकी ओर से सूरज ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से रवि के अलावा पीके राव ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके शुरुआती पांच विकेट 34 रन पर ही गिर गए। उनकी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए। टीम की ओर से अविनाश धालीवाल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम अब झारखंड के पहली पारी के स्कोर से 8 रन पीछे है और टीम के पास दो विकेट बचे हुए हैं।
ALSO READ: हार्दिक पंड्या ने जिस खिलाड़ी से पुरे श्रीलंका सीरीज में पिलवाया पानी वो रणजी ट्रॉफी में पहुंचते ही ठोका शानदार शतक, टीम मैनेजमेंट को दिया करारा जवाब